Sunday, April 28, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आज रहेंगे कई कार्यक्रम,सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री यमुनानगर के रादौर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा सचखंड ईश्वर दरबार जुरासी पिहोवा (कुरुक्षेत्र) उदासीन ब्रह्म अखाड़ा साहिब || दोपहर 3:00 बजे || मांड़ी पिहोवा (कुरुक्षेत्र) और विजय संकल्प रैली शाम 6:00 बजे सेक्टर 16 पंचकूला में करेंगे सीएमPM मोदी आज बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बागलकोट में रैलियों को संबोधित करेंगेउत्तराखंड: बारिश होने से काबू में आई जंगलों में लगी आगमहादेव बेटिंग ऐप केस: एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस की SIT ने किया गिरफ्तारउत्तराखंड: भीमताल, रानीबाग, ज्योलीकोट सहित कई इलाकों के जंगलों में अभी भी जल रही आगदिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली का इस्तीफा मतदाता जागरुकता के लिए गुरुग्राम के विकास सदन में वोटर्स पार्क का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभकांग्रेस का सुपड़ा साफ करने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल
Technology

टेलीकॉम कंपनियों का धमाका , जियो के बाद आइडिया, वोडाफोन और एयरटेल ने भी अपने प्लान पेश किए

March 07, 2017 08:37 AM

 नई दिल्ली: अंबानी की रिलायंस जियो 303 रुपये वाले पैक में 28 जीबी डेटा दे रही है जियो के बाद आइडिया, वोडाफोन और एयरटेल ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने प्लान पेश किए हैं।एयरटेल 345 रुपये में 28 जीबी डेटा ऑफर कर रही है

अगर आप एक स्मार्टफोन यूज़र हैं, तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है इंटरनेट डेटा और टॉक टाइम। टेलीकॉम कंपनियों में छिड़ी जंग के बाद ग्राहकों का सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि मोबाइल पर बैलेंस और टॉकटाइम की चिंता किए बिना जी भर बातें करना हर किसी को पसंद है। रिलायंस जियो ने 99 रुपये चुकाकर  जियो प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूज़र के लिए 303 रुपये में 28 जीबी डेटा+ 5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर पेश किया। ऐसे में प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनियां भी कहां पीछे रहने वालीं थीं। आइडिया, वोडाफोन और एयरटेल ने भी रिलायंस जियो को टक्कर देने के इरादे से इसी तरह के ऑफर वाले प्लान पेश कर दिए हैं।
अगर आप इन नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप नियम व शर्तों के साथ हर रोज 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रीपेड की बात करें, तो हम आपको बताएंगे कि कंपनियां 400 रुपये से कम कीमत वाले पैक में किस तरह 28 दिन की वैधता के साथ 28 जीबी डेटा दे रही हैं।

रिलायंस
शुरुआत करते हैं उस खिलाड़ी से, जिसकी वजह से बाजार में यह जंग छिड़ी है। रिलायंस जियो ने अपने यूज़र को 1 जीबी डेटा मुफ्त पाने की जैसे आदत डाल दी है। रिलायंस जियो ने कम कीमत वाले 4जी फोन पेश करने के साथ ऐसे रीचार्ज प्लान पेश किए हैं जिससे हर तबके के लिए 4जी डेटा को एक्सेस करना संभव हो सके। जियो वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू ईयर जैसे मुफ्त ऑफर के बाद कंपनी ने जियो प्राइम मेंबरशिप की शुरुआत की है।
मुफ्त डेटा पाने के लिए अब ग्राहकों एक साल के लिए 99 रुपये चुकाकर जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी। इसके बाद 303 रुपये के रीचार्ज पर उन्हें 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। 1 जीबी डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 128 केबीपीएस पर आजाएगी। इसके अलावा जियो 5 जीबी का अतिरिक्त डेटा प्लान भी ऑफर कर रही है। जियो ने 201 रुपये में 5 जीबी डेटा वाला एक बूस्टर पैक भी लॉन्च किया है।
यानी प्रीपेड यूज़र अब 303 रुपये चुकाकर 28 जीबी 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो सर्विस मुफ्त पा सकते हैं। इस पैक की वैधता 28 दिन है। वहीं इसी कीमत में पोस्टपेड यूज़र को 30 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि ये प्लान नियम व शर्तों के साथ आता है।
आइडिया सेल्युलर
रिलायंस जियो के 303 रुपये वाले प्राइम प्लान के जवाब में सबसे पहले आइडिया ने अपना प्लान पेश किया। आइडिया सेल्युलर 348 रुपये के पैक में 28 दिनों के लिए हर दिन 500 एमबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर कर रही है। बहरहाल, यह ऑफर सभी आइडिया यूज़र के लिए नहीं है। गौर करने वाली बात है कि यह पैक हर आइडिया प्रीपेड ग्राहक के लिए नहीं है। इसे चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है जो औसतन कम डेटा की खपत करते हैं। इस ऑफर के ज़रिए कंपनी इन यूज़र को ज़्यादा डेटा खपत करने के लिए प्रेरित करना चाहती है। देखा जाए तो यूज़र को 28 दिन की वैधता वाले समय सीमा में कुल 14 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा हर नेटवर्क पर वॉयस कॉल करना मुफ्त होगा।

वोडाफोन
वोडाफोन भी 342 या 346 रुपये में इसी तरह का प्लान ऑफर कर रही है। यह ऑफर कंपनी के 'वेलकम बैक' ऑफर का हिस्सा है। इसके तहत 346 रुपये में 10 जीबी डेटा और 300 मिनट तक मुफ्त वॉयस कॉल मिलेगी। एक दूसरे 342 रुपये वाले प्लान के तहत 1 जीबी प्रतिदिन 4जी डेटा के साथ 28 जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान को लेने वाले यूज़र अगले 11 महीने तक इसी प्लान को रीचार्ज करा सकते हैं।
वोडाफोन ने एक बयान में कहा, ''वोडाफोन अपने चुनिंदा ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान ऑफर करती है। 346 रुपये वाला प्लान भी इसी तरह का एक प्लान है और इसकी वैधता 15 मार्च तक है।'' वोडाफोन ने सितंबर में 1 जीबी प्लान की कीमत में 10 जीबी 4जी डेटा का ऑफर दिया था।
एयरटेल
एयरटेल भी इस जंग में शामिल हो गई है। 345 रुपये के प्लान में कंपनी 1 जीबी 4जी डेटा के साथ मुफ्त लोकल और एसटीडी कॉल का ऑफर दे रही है। लेकिन इस 1 जीबी डेटा को इस्तेमाल करने के लिए एक शर्त है। कंपनी ने 500 एमबी डेटा दिन और 500 एमबी डेटा रात में इस्तेमाल करने का ऑफर दिया है। यह रीचार्ज 31 मार्च तक, इस नए प्लान को लेने वाले ग्राहकों के लिए है। वोडाफोन की तरह ही, अगले 11 महीने तक ग्राहक इस रीचार्ज पैक का फायदा ले सकेंगे।
एयरटेल की रीचार्ज वेबसाइट पर इस ऑफर को दिल्ली और तमिलनाडु सर्किल वाले एयरटेल नंबर के लिए देखा जा सकता है।  इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहक के पास एक एक्टिवेट 4जी इंटरनेट कनेक्शन के साथ 4जी स्मार्टफोन को होना जरूरी है।

Have something to say? Post your comment