Tuesday, April 30, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का बयान, रणजीत चौटाला का इस्तीफा मंजूर कियाT20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 दिग्गजों को मिली जगहचुनाव प्रचार में सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले के चलने की नहीं होगी अनुमतिहरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषितगुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तारउत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आगCISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयारधर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Haryana

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला कर रही है लगातार नशा तस्करों पर वार, मोटरसाइकिल पर सवार नशा तस्कर को काबू कर 930 ग्राम अफीम बरामद

April 17, 2024 04:01 PM

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक श्री निकिता गहलोत के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत" के तहत कार्रवाई करते हुए आज हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए मोटरसाइकिल सवार नशा तस्कर से 930 ग्राम अफ़ीम बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह व यूनिट अम्बाला प्रभारी इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि एक पुलिस टीम सह उप निरीक्षक संदीप कुमार की अगुवाई में गस्त व चैकिंग के दौरान व नशीले पदार्थ की तलाश करते हुये शहजादपुर बस अड्डा पर मौजूद थे। तभी एक खास मुख़बिर ने सूचना दी की विक्रम पुत्र धर्मवीर वासी गांव नन्हेड़ा थाना नारायणगढ़, जो अफीम बेचने का काम करता हैं जो आज दिनाक 16.04.2024 को अपनी अपाचे मोटरसाइकिल  पर सवार होकर नारायणगढ की तरफ से शहजादपुर बस स्टैंड के सामने आ रहा हैं और अपने मोटरसाइकिल के दाहिने हैंडल पर एक कैरी बैग है जिसके अंदर अफीम है। सूचना पाकर यूनिट की पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी और कुछ देर बाद एक नौजवान लड़का मोटरसाइकिल पर सवार आता हुआ दिखाई दिया, जिसको सह उप निरीक्षक संदीप कुमार ने इशारा करके साइड में लगवाने का इशारा किया। जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास किया तो सह उप निरीक्षक ने साथी कर्मचारियों की इमदाद से काबू किया। मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम विक्रम पुत्र धर्मवीर वासी गांव नन्हेड़ा बतलाया। मोटरसाइकिल के दाहिने हैंडल पर टंगे कैरी बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से अफीम बरामद हुई जिसका कंप्यूटर कांटा पर वजन करने पर 930 ग्राम हुई। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला के सह उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जिसके संबंध में थाना शहजादपुर जिला अम्बाला में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और अब जल्द आरोपी को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जावेगा। पुछताछ के दौरान सप्लायर्स का पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा व गहनता से पुछताछ की जायेगी। विस्तार से जानकारी देते इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाया था और सप्लाई करना था उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का बयान, रणजीत चौटाला का इस्तीफा मंजूर किया T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 दिग्गजों को मिली जगह चुनाव प्रचार में सुरक्षा वाहन को छोड़कर 10 से ज्यादा वाहनों के काफिले के चलने की नहीं होगी अनुमति गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार
चुनाव पर्व पर उम्र दराज मोहरली देवी व विधा देवी बूथों पर जाकर ही डालेगी वोट
कांग्रेस में आज हरियाणा में कई लोग शामिल हुए,निशान सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए
गुरुग्राम बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने किया नामांकन,मुख्यमंत्री नायब सैनी और कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल भी रहे मौजूद।
मीडिया के लिए राजनैतिक दल अपने घोषणा पत्रों में 40 हजार प्रति माह पेंशन व अन्य वायदे करे--एम डब्ल्यू बी
जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर ही विश्वास, कांग्रेस झूठ का पुलिंदाः नायब सैनी
कांग्रेस के अनेक नेता कांग्रेस में घुटन महसूस कर रहे: नायब सैनी