Tuesday, May 21, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
शाम 5 बजे तक 54.57% वोटिंग, बारामूला में बीते 40 वर्षों में सबसे ज्यादा हुआ मतदान पांचवें चरण में 57.64 फीसदी वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम 49.15 फीसदी मतदानदिल्ली के करोल बाग में एक दुकान में लगी आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूदलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी, 9 करोड़ वोटर चुनेंगे 49 सांसदविकसित भारत को ध्यान में रखते हुए वोट किया: अक्षय कुमारओडिशा के पुरी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शोईरान के राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिलाहरियाणा में JJP विधायक ने कांग्रेस को समर्थन दिया, देवेंद्र बबली बोले- कुमारी सैलजा का साथ देंगे, समर्थकों की राय के बाद फैसला
Haryana

मीडिया के लिए राजनैतिक दल अपने घोषणा पत्रों में 40 हजार प्रति माह पेंशन व अन्य वायदे करे--एम डब्ल्यू बी

April 29, 2024 07:54 AM

चंडीगढ़।मीडिया  वेल बींग एसोसिएशन के जन सूचना विभाग के संयोजक सुनील सरदाना , दीपक मिगलानी ने हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों से मांग की है कि वह वर्ष 2024 के अंदर होने वाले विधानसभा चुनाव के मदेनजर घोषणा पत्र जारी करते हुए पत्रकारों से कुछ वायदे करें !उन्होंने कहा कि  सेवानिवृत्त पत्रकारों की पेंशन सम्मान योग 40 हजार रुपए प्रति माह  की जाए! पत्रकारों के विरुद्ध मामला दर्ज होने पर हरियाणा सरकार जारी अधिसूचना के तहत होने वाली कार्रवाई देखते हुए हरियाणा कैबिनेट की है अधिसूचना बिना शर्त रद्द की जाए! उन्होंने कहा कि  मासिक अखबारों , पत्रिकाओं   जिनकी मान्यता अतीत में हरियाणा सरकार करती रही है! इस संदर्भ में जारी अधिसूचना को भी वापस लिया जाए जो की अधिसूचना जारी होने के बाद मासिक अखबारों, मैगजीन पत्रकारों की मान्यता बहाल नहीं की जा रही है ! दीपक मिगलानी तथा सुनील सरदाना ने कहा कि हरियाणा के अंदर आवासीय सुविधा पत्रकारों को देने पर अतीत में कोई भी सरकार गंभीर नहीं रही है !हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व हाउसिंग बोर्ड में जिला व उपमंडल स्तर पर 5 प्रतिशत आवासीय कोटा जो राजनीतिक दल अपने चुनाव घोषणा पत्र में देने का वादा करेगा उसके प्रति सहानुभूति पूर्ण मंथन किया जाएगा !इन्होंने कहा कि हरियाणा में कार्यरत पत्रकारों को पेंशन देने के लिए 60 वर्ष की आयु निर्धारित है यह आयु कम कर 58 वर्ष की जाए! क्योंकि हरियाणा के अंदर सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल है !हरियाणा के मान्यता प्राप्त पत्रकारों तथा दूसरे पत्रकारों के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिनियम भी बनाया जाना चाहिए !जिसमें प्रमुख रूप से किसी पत्रकार के खिलाफ कोई शिकायत आने पर या किसी पत्रकार द्वारा शिकायत दिए जाने पर डीएसपी स्तर के अधिकारी  न्यूनतम स्तर पर जांच करें !उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की दृष्टिगत पत्रकारों के बच्चों को मेडिकल एजुकेशन , इंजीनियरिंग व प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा नौकरियों में भी 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान अनिवार्य होना चाहिए व के अलावा इसके अलावा जिस प्रकार से लोकतंत्र के अन्य तीन स्तंभों को टोल फ्री किया जा रहा है  लोकतंत्र के चौथे  स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री किया जाना चाहिए! सरदाना व दीपक मिगलानी ने कहा कि मीडिया वेल बींग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी तथा महासचिव डॉक्टर सुरेंद्र मेहता ने 5 सदस्यी कमेटी का गठन किया है !जो पिछले तीन दशक से राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए किए गए वादे कितने पूरे हुए कितने नहीं हुए यह कमेटी 15 में से पहले अपनी रिपोर्ट देगी !इस कमेटी के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार फरीदाबाद ज्योति संघ, बनाए गए हैं सहसंयोजक विनोद खुगर तथा भुवनेश झडई को कमेटी का अध्यक्ष संजय भूटानी हासी को बनाया गया है.

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
हरियाणा में JJP विधायक ने कांग्रेस को समर्थन दिया, देवेंद्र बबली बोले- कुमारी सैलजा का साथ देंगे, समर्थकों की राय के बाद फैसला
मैंने हरियाणा की रोटी खाई, धाकड़ सरकार चलाईः नरेन्द्र मोदी
अंबाला:अपने संबोधन में पूर्व मंत्री अनिल विज ने पूर्व मंत्री खट्टर को कहा मनोहरलाल त्यागी !! बंतो कटारिया हुई भावुक !! रतन लाल कटारिया की पूर्ण तिथि पर आयोजित हुई अंबाला में विजय संकल्प रैली में कुछ देर में प्रधानमंत्री मोदी करेगे शिरकत। नूंह के तावडू के समीप केएमपी एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,8 लोगों की हुई मौत,12 लोग गंभीर रूप से घायल
चंडीगढ़ :1 जून से 30 जून तक होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जुलाई को पहले की तरह ही लगेंगे स्कूल,शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में होगा लागू
स्व. रतनलाल कटारिया की पहली पुण्य तिथि पर अंबाला में पीएम मोदी रैली को करेंगे सबोधित : ज्ञानचंद गुप्ता
करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धुआंधार प्रचार अभियान, कार्यकर्ताओं से आम वोटर तक से अपने अंदाज में संपर्क किया
हरियाणा में वोटर की संख्या 1 लाख 11 हजार से है अधिक-मुख्य निर्वाचन अधिकारी
प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 20031 मतदान केंद्रों की जाएगी वेबकास्टिंग - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
काला धन वापस नहीं आया, इलेक्ट्रोल बॉन्ड से bjp का खजाना बढ़ा, किसानों की आय नही बढ़ी, खर्च दोगुना हो गया:शक्ति सिंह गोहिल