Tuesday, May 07, 2024
Follow us on
Haryana

मीडिया एवं राजनेताओं ने लिया ईद मिलन कार्यक्रम में भाग

April 11, 2024 07:12 PM
वीरवार को इस्लाम के सबसे बड़े त्यौहार ईद उल फितर के मौके पर मीडिया वेलबींइग एसोसिएशन की अवार्ड चयनित कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिगलानी व वरिष्ठ पत्रकार विशाल भटनागर जिला पानीपत में धार्मिक रूप से सबसे श्रेष्ठ पद से पददोनित मुफ्ती दाऊद कासनी साहब के निवास पर पहुंचे तथा मीठी शीर खाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर वहां पानीपत की कई वरिष्ठ नामचीन हस्तियां शामिल हुई। सभी ने आपस में गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया तथा मुफ्ती दाऊद कासनी ने सभी को खजूर- अंगूर- शीर इत्यादि वस्तुएं खिलाकर सभी का स्वागत किया। बता दें कि मुफ्ती दाऊद कासनी ने इस मौके पर आए बहुत से वह लोग जो नवरात्रों के व्रत रखे हुए थे उनके व्रत के हिसाब की कई वस्तुओं का इंतजाम किया हुआ था। बता दे कि 2012 में मुफ्ती दाऊद कासनी को धार्मिक रूप से जिला के मुस्लिम मोहजिज व्यक्तियों ने मुफ्ती-ए- शहर की पगड़ी पहनकर सम्मानित किया था। इसके बाद से किसी भी प्रकार की धार्मिक जानकारी या सलाह मशवरे हेतु जिला के लोगों को यूपी के देवबंद या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं रही। धर्म के एतबार से हर प्रकार की जानकारी हेतु मुफ्ती दाऊद कासनी के पास आज लोग पहुंचते हैं।
 
 
 मुफ्ती दाऊद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्लामी नजरिए से ईद उल फितर एक खुशियां बांटने का त्यौहार है। हमारे इस त्यौहार में सभी धर्म के सम्मान और एकता के संदेश दिए जाते हैं। आज इस मौके पर मेरे निवास पर सभी धर्म के लोग पहुंचे और सभी ने आपस में गले मिलकर एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ईश्वर को मानने के तरीके बेशक अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन ईश्वर और अल्लाह एक है। इसलिए धर्म के नाम पर जो लोग समाज को बांटना चाहते हैं वह चाहे किसी भी धर्म के हो उन्हें कतई जायज नहीं कहा जा सकता। सभी को एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करने का भी मुफ्ती साहब ने संदेश दिया और सभी को ईद की बधाई दी। इस मौके पर डॉ रियाजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद हारुन, मुबाशिर सैयद, मनोज चौधरी, डॉ राजदीप, डॉ शौकत, ए एस आई राजपाल, सरदार सोनू सिंह इत्यादि मौजूद रहे।



Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
नामांकन से पूर्व नायब और मनोहर के भव्य रोड शो में उमड़ा लोगों का हुजूम
गर्मी में चुनावी पारा हाई, जेजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत के आगे एसी में बैठने वाले बीजेपी-कांग्रेस नेता नहीं टिक पाएंगे – दुष्यंत चौटाला
मीडिया वेल बींग एसोसिएशन उत्तर भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने संगठन में विस्तार किया
मनोहर लाल के जन्मदिन 5 मई पर खास,लालों के लाल में सबसे अलग रहे मनोहर लाल
सिरसा पहुंचे मुख्य्मंत्री नायब सिंह सैनी
हरियाणा सूचना एवं जनसपंर्क विभाग में हुए तबादले,ज्वाइंट डायरेक्टर आरएस सांगवान को दिल्ली हरियाणा भवन में नियुक्त किया गया
हरियाणा में अब तक 34.77 करोड़ रुपये की नगदी, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त 85 प्लस सीनियर सिटीजन व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग के दिन मिलेगी पिक एंड ड्रॉप की फैसिलिटी भाजपा का सभी सीटें जीतना तय, जीत का मार्जिन भी बढ़ेगा : सतीश पूनिया डा. अरविंद शर्मा का नामांकन कराने ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सीएम नायब सैनी