Sunday, May 19, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
मैंने हरियाणा की रोटी खाई, धाकड़ सरकार चलाईः नरेन्द्र मोदीअंबाला:अपने संबोधन में पूर्व मंत्री अनिल विज ने पूर्व मंत्री खट्टर को कहा मनोहरलाल त्यागी !! बंतो कटारिया हुई भावुक !! रतन लाल कटारिया की पूर्ण तिथि पर आयोजित हुई अंबाला में विजय संकल्प रैली में कुछ देर में प्रधानमंत्री मोदी करेगे शिरकत। नूंह के तावडू के समीप केएमपी एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,8 लोगों की हुई मौत,12 लोग गंभीर रूप से घायलचंडीगढ़ :1 जून से 30 जून तक होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जुलाई को पहले की तरह ही लगेंगे स्कूल,शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में होगा लागूस्व. रतनलाल कटारिया की पहली पुण्य तिथि पर अंबाला में पीएम मोदी रैली को करेंगे सबोधित : ज्ञानचंद गुप्ताकरनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धुआंधार प्रचार अभियान, कार्यकर्ताओं से आम वोटर तक से अपने अंदाज में संपर्क कियाहरियाणा में वोटर की संख्या 1 लाख 11 हजार से है अधिक-मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुज्जर बकरवाल, पहाड़ी और सिख प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की
Haryana

गर्मी में चुनावी पारा हाई, जेजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत के आगे एसी में बैठने वाले बीजेपी-कांग्रेस नेता नहीं टिक पाएंगे – दुष्यंत चौटाला

May 05, 2024 05:11 PM

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि गर्मी के मौसम में लोकसभा चुनाव का पारा भी हाई हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन चुनावी मैदान में जेजेपी कार्यकर्ता मेहनत करके चुनावी पारे को बढ़ाते जाएंगे और एससी में रहने वाले कांग्रेस और बीजेपी वाले मैदान में टिक नहीं पाएंगे। वे रविवार को दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार राव बहादुर सिंह द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

 

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि भिवानी-महेंद्रगढ़ के लोग विकास कार्यों को लेकर अजय चौटाला को याद करते थे। उन्होंने कहा कि हमने पूर्व गठबंधन सरकार में यहां सिंचाई और सड़कों के मामले में भिवानी और दादरी का खूब विकास किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधायक नैना चौटाला के प्रयासों से गांव घसौला में मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई। दादरी में पानी निकासी की व्यवस्था की गई। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो महीने में मौजूदा राज्य सरकार की विफलता के कारण किसानों की दुर्दशा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 20 दिनों से किसानों का भुगतान पैडिंग पड़ा है, जो कि पहले गठबंधन सरकार में फसल खरीद के 48 घंटे में हो जाता था। उन्होंने कहा कि राज में किसानों-मजदूरों की सुध लेना वाला होना चाहिए, जैसे हमने सरकार में रहते भिवानी-दादरी के किसानों के फसल खराबे के मात्र 30 दिन में 172 करोड़ रुपए सीधे खाते में डालकर राहत दी, लेकिन आज सरकार में किसानों के हित में सोचने वाला कोई नहीं है।

 

जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के सांसद कभी क्षेत्र का भला नहीं सोच सकते। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के इस दौर में जनता क्षेत्र की आवाज उठाने वाले उम्मीदवार की ओर देख रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि क्षेत्रवासी अगर संसद में भिवानी-महेंद्रगढ़ की आवाज उठाना चाहते है तो जेजेपी के राव बहादुर सिंह से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं है। उन्होंने कहा कि अनेक स्कूल खोलकर शिक्षा की अलख जगाने वाले राव बहादुर की सोच साफ है कि युवा पीढ़ी शिक्षित होकर आगे बढ़े। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राव बहादुर सिंह सही मायने में भिवानी-महेंद्रगढ़ की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि राव बहादुर सिंह को अजय चौटाला समझकर चुनाव प्रचार के मैदान में जेजेपी कार्यकर्ता उतरे। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि जेजेपी चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए गरीब, किसान, कमेरे वर्ग के लिए निरंतर काम कर रही है। बृज शर्मा ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन सरकार में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए, जिनकी चर्चा जनता के बीच होनी चाहिए ताकि उसका प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जेजेपी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करें और अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाकर संसद भेजे। जेजेपी प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने स्थानीय लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि वे संसद में क्षेत्र की आवाज को प्राथमिकता के साथ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की उम्मीदों के अनुरूप वे काम करेंगे ताकि भिवानी-महेंद्रगढ़ का विकास गति के साथ हो। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विजय गोठड़ा, पूर्व विधायक राजदीप फौगाट, जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका, जोगेंद्र बागनवाला सहित भारी संख्या में जेजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
मैंने हरियाणा की रोटी खाई, धाकड़ सरकार चलाईः नरेन्द्र मोदी
अंबाला:अपने संबोधन में पूर्व मंत्री अनिल विज ने पूर्व मंत्री खट्टर को कहा मनोहरलाल त्यागी !! बंतो कटारिया हुई भावुक !! रतन लाल कटारिया की पूर्ण तिथि पर आयोजित हुई अंबाला में विजय संकल्प रैली में कुछ देर में प्रधानमंत्री मोदी करेगे शिरकत। नूंह के तावडू के समीप केएमपी एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग,8 लोगों की हुई मौत,12 लोग गंभीर रूप से घायल
चंडीगढ़ :1 जून से 30 जून तक होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जुलाई को पहले की तरह ही लगेंगे स्कूल,शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में होगा लागू
स्व. रतनलाल कटारिया की पहली पुण्य तिथि पर अंबाला में पीएम मोदी रैली को करेंगे सबोधित : ज्ञानचंद गुप्ता
करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धुआंधार प्रचार अभियान, कार्यकर्ताओं से आम वोटर तक से अपने अंदाज में संपर्क किया
हरियाणा में वोटर की संख्या 1 लाख 11 हजार से है अधिक-मुख्य निर्वाचन अधिकारी
प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 20031 मतदान केंद्रों की जाएगी वेबकास्टिंग - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
काला धन वापस नहीं आया, इलेक्ट्रोल बॉन्ड से bjp का खजाना बढ़ा, किसानों की आय नही बढ़ी, खर्च दोगुना हो गया:शक्ति सिंह गोहिल
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आज बुलाई कैबिनेट बैठक