Thursday, May 02, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है तो सभी बीजेपी को वोट दें- मुख्यमंत्री सैनीपुंडरी "विजय संकल्प रैली" में गरजे मुख्यमंत्री नायब सैनीचुनाव ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाएं कर्मचारी व अधिकारी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवालसभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों को विभागों के सभी कर्मचारियों का डेटा अपडेट करने के दिए दिशा निर्देश: मुख्य सचिवहिसार से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला में भरा नामांकन सिरसा लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने किया नामांकनहिसार:बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला आज नामांकन दाखिल करेंगें , पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे रणजीत चौटाला, नामांकन से पहले सुशीला भवन में होगी रणजीत चौटाला की जनसभा जनसभा के बाद वाहनों के काफिले के साथ रोड शो करते हुए नामांकन दाख़िल करने पहुंचेंगे रणजीत सिंह चौटालाकुरुक्षेत्र:इनेलो के कुरुक्षेत्र से लोकसभा के उम्मीदवार अभय चौटाला आज नामांकन भरेंगे इससे पहले अभय चौटाला नामांकन रैली करेंगे अभय चौटाला की रैली थीम पार्क में आयोजित होगी रैली के बाद अभय चौटाला समर्थकों के साथ नामांकन के लिए जाएंगे
Haryana

हरियाणा के राज्यपाल ने दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात

April 12, 2024 08:00 PM

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित होने पर उनके दिल्ली स्थित आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।

श्री दत्तात्रेय ने देश के प्रति श्री आडवाणी के अमूल्य योगदान को मान्यता देने और उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने के लिए भारत सरकार को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “मैं ऐसे महान व्यक्तित्व वाले दिग्गज से मिलकर बहुत प्रसन्न और धन्य महसूस कर रहा हूँ।”

दिल्ली में श्री आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात करने के पश्चात श्री दत्तात्रेय ने कहा कि “हमने पुरानी यादों को ताजा करते हुए चर्चा की और संस्मरण साँझे किए । हमने अस्सी के दशक के अंत से लेकर 2014 तक देश को विकसित करने के लिए साथ बिताए गए अपने सफर के दौरान की बातों को भी सांझा किया और वे इस दौरान की बेहतरीन यादों पर मुस्कुराएं और हंसे"। राज्यपाल ने कहा कि श्री आडवाणी के योगदान ने आधुनिक भारत के विकास के परिदृश्य को महत्वपूर्ण रूप से आकार दिया है और उन्होंने महत्वपूर्ण नेतृत्व प्रदान किया तथा देश को सही दिशा में ले जाने में एक “राजनेता” होने की अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

श्री दत्तात्रेय ने श्री आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की ताकि उनकी गरिमामय उपस्थिति युवा नेताओं को राष्ट्र निर्माण के सही मार्ग पर चलने को प्रेरित करती रहे।   



Have something to say? Post your comment
 
 
More Haryana News
आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है तो सभी बीजेपी को वोट दें- मुख्यमंत्री सैनी
पुंडरी "विजय संकल्प रैली" में गरजे मुख्यमंत्री नायब सैनी चुनाव ड्यूटी निष्ठापूर्वक निभाएं कर्मचारी व अधिकारी - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों को विभागों के सभी कर्मचारियों का डेटा अपडेट करने के दिए दिशा निर्देश: मुख्य सचिव
हिसार से बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला में भरा नामांकन
सिरसा लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने किया नामांकन हिसार:बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला आज नामांकन दाखिल करेंगें , पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे रणजीत चौटाला, नामांकन से पहले सुशीला भवन में होगी रणजीत चौटाला की जनसभा जनसभा के बाद वाहनों के काफिले के साथ रोड शो करते हुए नामांकन दाख़िल करने पहुंचेंगे रणजीत सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र:इनेलो के कुरुक्षेत्र से लोकसभा के उम्मीदवार अभय चौटाला आज नामांकन भरेंगे इससे पहले अभय चौटाला नामांकन रैली करेंगे अभय चौटाला की रैली थीम पार्क में आयोजित होगी रैली के बाद अभय चौटाला समर्थकों के साथ नामांकन के लिए जाएंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुबह 10:00 पहुंचेंगे अंबाला अंबाला लोक सभा से बीजेपी की प्रत्याशी बंतों कटारिया करेंगी नामांकन इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी भी रहेंगे मौजूद , नामांकन के उपरांत लोगों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री जिसको उपरांत दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री पुंडरी पहुचेंगे दोपहर 3 बजे पूंडरी में पब्लिक मीटिंग करेंगे मुख्यमंत्री शाम 5 बजे मुख्यमंत्री रोहतक पहुचेंगे लोकसभा चुनाव को लेकर रोहतक में पार्टी मीटिंग करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
कांग्रेस को खत्म करने की जिम्मेदारी राहुल गांधी ने ली हुई है : मनोहर लाल