Friday, May 03, 2024
Follow us on
Delhi

ऱाष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चौधरी चरण सिंह, कर्पूरी ठाकुर, नरसिम्हा राव, एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत भारत रत्न से किया सम्मानित

March 30, 2024 12:14 PM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार (30 मार्च) को देश के 5 शख्सियतों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया. इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन, और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं.
 
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न का सम्मान मिलना है लेकिन आज वह राष्ट्रपति भवन में उपस्थित नहीं हुए बल्कि 31 मार्च को राष्ट्रपति उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी. आडवाणी को छोड़कर सभी 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जा रहा है. इनके परिजन राष्ट्रपति से सम्मान लिए हैं.
 
इन लोगों ने लिया भारत रत्न
 
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का भारत रत्न अवार्ड उनके बेटे - पी वी प्रभाकर राव ने रिसिव किया. इसी तरह से एम एस स्वामीनाथन का भारत रत्न अवार्ड उनकी बेटी डा. नित्या राव ने लिया है. कर्पूरी ठाकुर का भारत रत्न अवार्ड उनके बेटे रामनाथ ठाकुर ने रिसीव किया है. जबकि चौधरी चरण सिंह का भारत रत्न अवार्ड उनके ग्रैंड सन जयंत चौधरी के हाथों में दिया गया है.
 
केंद्र ने इस साल 5 हस्तियों को भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान किया है. 2014 में सत्ता संभालने के बाद से मोदी के कार्यकाल में मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को यह सम्मान मिल चुका है. 2024 के 5 हस्तियों को मिलाकर इस सम्मान को अब तक हासिल करने वालों की संख्या 53 हो जाएगी.
Have something to say? Post your comment
 
 
More Delhi News
मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली CM केजरीवाल की अर्जी पर आज होगी सुनवाई दिल्ली शराब घोटाला: ED-CBI मामलों में के कविता की जमानत पर 6 मई को आ सकता है फैसला दिल्ली के स्कूलों को बम थ्रेट: शुरुआती जांच के बाद बोली पुलिस- सभी मेल का एक ही पैटर्न द्वारका DPS और संस्कृति स्कूल सहित दिल्ली के 3 स्कूलों में आया धमकी भरा मेल दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली का इस्तीफा सुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए 'I Love Kejriwal' के पोस्टर और बैनर मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर आज होगी सुनवाई दिल्ली में मेयर चुनाव टले, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से फैसला
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंजाब राज भवन में हुई मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चा