समालखा:आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने समालखा की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम विंडो पर ग्यारह सूत्री मांग पत्र के माध्यम से उनके समाधान की मांग की है, ताकि समालखा का भी सुधार हो सके। कपूर का कहना है कि सरकार बदली, लेकिन समालखा की बदहाली नहीं बदल पा रही है। शहर की हालात को देखकर लगता है की सरकार अथवा प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। जनता की समस्याओं की सुध लेने की किसी को सुध नहीं है। कपूर ने आरोप लगाया की जिला उपायुक्त की कामों को लेकर चिंता सिर्फ पानीपत तक ही सीमित रह गई है।
ये है कपूर की मांगे--
1-जीटी रोड फ्लाईओवर को हथवाला, नई अनाज मंडी, एचएसआईडीसी मोड के सामने कट बनवाकर ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाए।
2-शहर के मुख्य मार्ग रेलवे रोड से अतिक्रमण व रेहडिया हटवाकर रेहडी वालों के लिए अलग मार्केट बनवाए। ताकि रेलवे रोड से जाम की समस्या खत्म हो।
3-चुलकाना रोड से हैवी ट्रैफिक के लिए अलग से शहर से बाहर से बाईपास बनवाए।
4-जीटी रोड पर वर्षो से बंद पडी स्ट्रीट लाइट चालू हो।
5-शहर में बंद पड़ा बस अड्डा चालू करा, सभी बसों का ठहराव कराए।
6-जीटी रोड व हथवाला रोड पर वाहन चालकों व बिल्डिंग मटैरियल दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को हटवाएं।
7-बंदरो व आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए विशेष अभियान चलाए।
8-नपा द्वारा समालखा में पिछले पांच सालों के दौरान कराए गए कामों व खर्च की विजिलेंस जांच कराकर भ्रष्टाचार पर रोक लगाए।
9-जीटी रोड किनारे बने नालों के दूषित पानी के गिरने पर रोक लगाई जाए व उनकी निकासी व्यवस्था हो।
10-जीटी रोड पर फ्लाईओवर के ऊपर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।
11-समालखा के सभी जिम्मेदार अधिकारी शाम को दूसरे शहरो में घर भाग जाते है, ऐसे अधिकारियों का रात्रि ठहराव समालखा में सुनिश्चित कराया जाए।