मुंबई:ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने महाराष्ट्र में अगले पांच साल के दौरान पांच अरब डॉलर (करीब 32 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है। महाराष्ट्र ने ताइवान की इस कपंनी को संयंत्र के लिए 1,500 एकड़ जमीन दी है। फॉक्सकॉन के चेयरमैन टेरी गॉउ ने कहा कि महाराष्ट्र का यह संयंत्र शोध एवं विकास के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।