यूपी में हजारों टीईटी और बीटीसी पास बेरोजगार उम्मीदवार 15000 प्राइमरी स्कूलों में सहायक टीचर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने 15,000 सहायक टीचर्स की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2015 है. इस भर्ती के लिए पहले कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन करेंगे उसके बाद ई-चालान प्रिंट मिलने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भी भरना होगा. ई-चालान प्रिंट करने एवं आवेदन शुल्क जमा करने के लिए यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर बैंक की वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि 10 फरवरी है. वहीं आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2015 है.
इन पदों के लिए टीईटी पास बीटीसी, उर्दू बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी के प्रशिक्षित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.