Wednesday, April 16, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नजदीक करीब 3 हजार एकड़ में बनेगा आईएमसी जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के अध्यक्ष की अगुवाई में शिष्टमंडल मिला राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, कोर्ट परिसर में सुविधाएं बढ़ाने की रखी मांगरॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ईडी दफ्तर, शिकोहपुर लैंड डील मामले में आया था समनपूर्व कांग्रेसी मंत्री खाचरियावास पर ED रेड को अशोक गहलोत ने बताया निंदनीयबिहार चुनाव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरीहरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव राव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कीमुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग की प्रदर्शनी का किया उद्घाटनप्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व पर प्रदेश की जनता ने मुहर लगाकर तीसरी बार दिया ऐतिहासिक जनादेश — मुख्यमंत्री
 
Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव राव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

April 14, 2025 06:07 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को हिसार में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 वी जयंती के अवसर पर लघु सचिवालय परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए सौभाग्यशाली दिन है जो हम बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए उनके सपने को साकार करने में भागीदार बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के प्रख्यात शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे। बाबा साहेब ने हमेशा भारत देश के ग़रीबों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान और कल्याण के लिए पूरा जीवन समर्पित किया। उन्होंने पूरे भारत को संविधान सूत्र से जोड़कर देश की एकता और अखंडता को नई मज़बूती प्रदान की। भारत देश उनके इस अमूल्य योगदान को हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए भारत के 2047 विजन पर केंद्रित होकर विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है जिसे सभी मिलकर पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा देश भर में संविधान के अंगीकृत करने की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है,जिसके चलते वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराते हुए संविधान के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बाबा साहेब समाज के प्रेरणास्त्रोत हैं। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने जीवनभर समाज के उत्थान, विशेषकर दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। बाबा साहेब भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। उन्होंने एक समतामूलक, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक संविधान का निर्माण किया जो देश में सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। उन्होंने छुआछूत और जातिगत भेदभाव के विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि 'समानता का अधिकार' और 'अस्पृश्यता का उन्मूलन' संविधान में शामिल करने का श्रेय भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को जाता है। बाबा साहेब ने खुद अनेक बाधाओं के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त की और दूसरों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ बी.आर अम्बेडकर सभा हिसार के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नजदीक करीब 3 हजार एकड़ में बनेगा आईएमसी
जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के अध्यक्ष की अगुवाई में शिष्टमंडल मिला राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, कोर्ट परिसर में सुविधाएं बढ़ाने की रखी मांग
मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व पर प्रदेश की जनता ने मुहर लगाकर तीसरी बार दिया ऐतिहासिक जनादेश — मुख्यमंत्री विकसित भारत के लिए विकसित हरियाणा हमारा संकल्प, इस संकल्प की सिद्धि के लिए सरकार ज्यादा स्पीड से करेगी काम — प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की तीसरी इकाई का किया शिलान्यास
हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के पहली फ्लाइट को प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का उद्धघाटन कर किया रवाना
गोहाना: सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा होंगे मुख्यातिथि, अम्बेडकर जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में होंगे मुख्यातिथि, जनता महादलित राष्ट्रीय संघ द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हनुमान जयंती की बधाई दी
खरखौदा : आईएमटी, खरखौदा पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, साथ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली।