हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपना मानते हैं, अपना समझते हैं और उनसे हक से अपनी बात कहते हैं। प्रधानमंत्री के प्रति जनता में अटूट विश्वास और गहरे जुड़ाव की भावना है। इसीलिए प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व पर पूर्ण जनसमर्थन की मुहर लगाकर तीसरी बार ऐतिहासिक जनादेश दिया। प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट बनाने के संकल्प में हरियाणा पूर्ण सहभागिता निभाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस संकल्प सिद्धि में हरियाणा देश के साथ कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा और विकसित भारत के मानचित्र पर विकसित हरियाणा की भी तस्वीर होगी।
मुख्यमंत्री आज यमुनानगर में आयोजित विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने उपरांत उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे।
श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों की ओर से मां सरस्वती की गोद में बसी पावन नगरी यमुनानगर में आने पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि आज हम सभी हरियाणावासियों के लिए बहुत बड़ा और शुभ दिन है। आज किसानों और मजदूरों के मसीहा दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम के नाम पर स्थापित थर्मल पॉवर प्लांट में 800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट की आधारशिला प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई है। साथ ही, यमुनानगर जगाधरी नगर निगम क्षेत्र में गोबर-धन संयंत्र की आधारशिला भी रखी गई है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी बाइपास परियोजना का भी उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए आज का दिन एक और गौरवपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है, जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रदेशवासियों को विकास की नई सौगातें दी हैं, जो ‘विकसित भारत - विकसित हरियाणा’ के संकल्प को साकार करेगी। यह प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि और हरियाणा के प्रति उनके विशेष स्नेह का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इस समारोह में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल, केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज, श्री कृष्ण लाल पंवार और श्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के 'गोबरधन मिशन' के तहत गोबर—धन संयंत्र एक अहम प्रयास है और यह एक मिसाल भी है कि हम आधुनिक युग में भी अपने परंपरागत ज्ञान और कौशल का प्रयोग करते हुए विकास के मार्ग पर आगे कैसे बढ़ सकते हैं। यह परियोजना न केवल एक तकनीकी उपलब्धि होगी, बल्कि भविष्य की ओर बढ़ाया गया एक हरित, टिकाऊ और स्वच्छ कदम भी होगा।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यमुनानगर की धरती वह धरा है, जहां की माटी से लकड़ी और बर्तन के लघु उद्योगों से लाखों लोगों को रोज़गार मिलता है। आज आपके आगमन से यह शहर विकास के स्वर्णिम युग में कदम रख रहा है। आज यहां की हवा में एक नया जोश है, एक नई उम्मीद है और एक नया उत्साह है।
पिछले 10 सालों में हरियाणा ने विकास के हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान किए स्थापित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से पिछले 10 सालों में हरियाणा ने विकास के हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और अपना परचम लहराया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा डबल इंजन सरकार के साथ आगे बढ़ रहा था। लेकिन अब हरियाणा की जनता के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है। इस तीसरी पारी में हरियाणा अब तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां से कोई नेशनल हाईवे न गुजरता हो। ऐसा कोई शहर, गांव, गली या कस्बा नहीं है, जिसकी कनेक्टिविटी जिला मुख्यालय से न हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने पिछले 10 सालों में हर क्षेत्र में अलग-अलग उपलब्धियां हासिल की है। अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
हरियाणा के बिजली निगमों का देश में पहला और दूसरा स्थान हासिल करना ऐतिहासिक उपलब्धि
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा क्षेत्र को राजनीति से हटाकर 'राष्ट्र नीति' में बदला है। आज हरियाणा में बिजली के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। पिछले 10 वर्षों में हरियाणा के बिजली उपक्रमों का घाटा 30 प्रतिशत से घटकर केवल 10.4 प्रतिशत रह गया है। यह केवल उदय स्कीम के माध्यम से हुआ है। हाल ही में जारी वर्ष 2023-24 की राष्ट्रीय रैंकिंग में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने पूरे देश में प्रथम स्थान पाया है। इतना ही नहीं, पूरे देश में दूसरा स्थान दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को मिला है। यह राज्य के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत 24 घंटे बिजली देने का प्रावधान किया और हमें गर्व है कि आज 5,877 गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बाकी बचे 1366 गांवों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शीघ्र ही नई स्कीम शुरू की जाएगी।
प्रधानमंत्री का हरियाणा से विशेष लगाव, यह उनका 25वां दौरा — केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से अयोध्या के लिए पहली फलाइट का शुभारंभ किया और एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया। इसी प्रकार, यमुनानगर में भी 800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट की आधारशिला, यमुनानगर में गोबर-धन संयंत्र की आधारशिला भी रखी गई है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री के रूप में तो प्रधानमंत्री का स्वागत करते ही हैं, साथ ही हरियाणा के अपने परिवारजन, जिन्होंने लगभग 10 वर्षों तक हरियाणा की सेवा करने का अवसर दिया, उन 2 करोड़ 80 लाख लोगों की ओर से भी वे प्रधानमंत्री का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि यमुनानगर उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि अपने सामाजिक जीवन के लगभग 6 वर्ष यमुनानगर में बिताए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा से विशेष लगाव और जुड़ाव रहा है, ये प्रदेश उनकी कर्मभूमि है। 2014 से अब तक हरियाणा की जनता प्रधानमंत्री को इसलिए याद रखती है क्योंकि इन 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने 24 बार प्रदेश का दौरा किया है, जिनमें 13 बार सरकारी और 11 गैर सरकारी दौरे शामिल हैं। आज का यह दौरा उनका 25वां दौरा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उद्योगों और रोजगार के अवसर अहम होंगे। इनके लिए बिजली बहुत आवश्यक है। 2014 में देश में बिजली का उत्पादन 249 गीगावाट थी और आज 466 गीगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। वर्ष 2033—34 तक 874 गीगावाट का लक्ष्य है।
समारोह में सांसद श्री नवीन जिंदल, श्रीमती रेखा शर्मा, श्री रामचंद्र जांगड़ा और श्री कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे