बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रोबेशनेरी ऑफिसर (पीओ) के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। पदो की कुल संख्या 1200 है।
वेतनमान
14500-600x7/18700-700x2/20100-800x7/25700
शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विधा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा बैंकिंग एंड फिनांस कोर्स में बेंगलूरू के बड़ोदा मनिपाल स्कूल ऑफ बैंकिंग से 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा होना अनिवार्य है। दी गई समय सीमा में इस कोर्स को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को बैंक में पीओ के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
आयु सीमा
20 से 28 वर्ष, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 17 मार्च 2015 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन ऑनलाइन परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च है। आवेदन पत्र व अन्य जरूरी जानकारियों के लिए www.bankofbaroda.co.in पर लॉग ऑन करें।