Wednesday, January 22, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
आगामी बजट में कृषि पर रहेगा विशेष फ़ोकस : कृषि मंत्रीसड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे नागरिक- स्वास्थ्य मंत्री आरती रावडॉक्यूमेंट्री में द्वितीय एवं रील निर्माण में अव्वल रहे जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विद्यार्थीहरियाणा के प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बनाने का सुझाव, सोलर पावर हाउस बनने से गांव के सभी ट्यूबवेल की सप्लाई होगी – अनिल विजअब शुगर फ्री प्रॉडक्ट भी बनाएगा वीटाप्रदेश में 7 स्थायी लोक अदालतें की जाएगी स्थापित- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी5 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीहेल्थ की समस्या दूर करेंगे', BJP के संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी करते हुए बोले अनुराग ठाकुर
 
Shikayat

मोती लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राई में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में हरियाणा राज्यपाल को लिखा पत्र

November 14, 2017 11:46 AM
प्रतिष्ठा में,
महामहिम राज्यपाल महोदय,
हरियाणा राजभवन,
चंडीगढ़। 
 
विषय:- उत्तर भारत के प्रतिष्ठित खेलकूद विद्यालय राई की हो रही दुर्दशा पर कारवाई बारे।
 
मान्यवर,
सादर निवेदन यह है कि मैं जयतीर्थ दहिया, राई विधानसभा क्षेत्र जिला सोनीपत से कांग्रेस पार्टी से मौजूदा विधायक हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित अगर कोई संस्थान है, तो इसमें मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय राई का नाम आता है। लेकिन मुझे आपको बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यह स्कूल दिनोंदिन अव्यवस्था का शिकार हो रहा है, तो यहां जरूरी संसाधनों की बेहद कमी है। इस स्कूल में पिछले दिनों सामान की खरीद में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गई और इसकी ऑडिट रिपोर्ट के बावजूद सरकार ने कोई ठोस कारवाई अब तक नहीं की है। यह मुद्दा मैंने विधानसभा से लेकर जनपंचायत तक में उठाया, पर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और पूरा मामला दबा लिया गया है।
अब हालात यह हो गए हैं कि इस प्रतिष्ठित स्कूल पर तालाबंदी जैसी स्थिति बन गई है। चूंकि इस समय स्कूल में ना तो निदेशक एवं प्रधानाचार्या के पद पर कोई व्यक्ति आसीन है। ना ही स्कूल में उपप्रधानाचार्या कोई है। एक महिला शिक्षक को उपप्रधानाचार्या का प्रभार दिया हुआ है। ऐसी हालात में वह कोई निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहती है। इससे आगे जनाब स्कूल में दूसरा पद है, जो सबसे महत्वपूर्ण होता है। वह है प्रशासनिक अधिकारी का। यह पद भी लंबे अरसे से रिक्त पड़ा है। बल्कि कुछ समय पहले इस पद पर एक सहायक (एसिस्टेंट) स्तर के कर्मचारी को सारे नियम-कायदे तोड़़ कर प्रभार दे दिया गया। 
इसके बाद आता है ऑफिस सुप्रीटेंडेंट का पद, यह पद कई बरस से रिक्त है। स्कूल में दो डिप्टी सुप्रीटेंडेंट हैं, लेकिन एक लंबी छुट्टी पर है और दूसरे को उसका मूल कामकाज छिन कर स्टोर में क्लर्क के पद पर लगाया हुआ है। ऐसी स्थिति में आप कृपया बताएं कि इस विद्यालय का कैसे भला हो सकता है। 
महोदय, मुझे आशा तो सरकार से यह थी कि वह इस स्कूल को अपग्रेड करके यूनिवर्सिटी का दर्जा देगी। लेकिन जो हालात यहां बने हुए हैं, इनमें मुझे नहीं लगता है कि यह स्कूल भी अगले सत्र तक संचालित रह सकेगा। बतौर जनप्रतिनिधि होने के नाते और आप इस स्कूल के मुखिया भी हैें, इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि यहां हुए धांधलियों की उच्च स्तरीय जांच हो और सारे पदों को योग्य व्यक्तियों के द्वारा भरा जाए। ताकि इस संस्थान की गरिमा और गौरव को फिर से बहाल किया जा सके।
 
दिनांक-14-11-2017
 
आपका शुभाकांक्षी
 
 
जयतीर्थ दहिया
 
विधायक, हलका राई। 9467000010
Have something to say? Post your comment
More Shikayat News
गुरुग्राम के वरिष्ट पत्रकार हाशमी की पत्नी से दिनदहाड़े लूट करने वाले अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस-सुरेन्द्र मेहता चटगांव टेस्टः भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, अक्षर पटेल ने चटकाए 4 विकेट पंचकूला में चल रहे नशे के काले कारोबार का चिट्ठा कॉमनवेल्थ गेम 2022 का उद्घाटन समारोह इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू हुआ पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता सुहास एलवाई से पीएम मोदी ने की बात, जीत की बधाई दी मेलबर्न टी20: ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका हरियाणा विधानसभा द्वारा पारित दंड-विधि (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2018 का हरियाणा सरकार द्वारा परित्याग करने सम्बन्धी सदन को न सूचित करने बारे एडवोकेट ने स्पीकर को याचिका सौंपी पुलिस व् कंपनी द्वारा मामले को दबाने व् डराने की शिकायत हेतु पुलिस व् कंपनी द्वारा मामले को दबाने व् डराने की शिकायत हेतु नारायणगढ़ में अवैध खनन जोरों पर