Saturday, December 21, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
एमडब्ल्यूबी की अंबाला जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजीव ऋषि, महसाचिव चंद्रमोहन बनाए गए5 बार के CM ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीनः दोनों बेटों ने मिलकर दी मुखाग्नि, चारों पोतों ने अंतिम रस्में निभाईं; समर्थकों ने फूल बरसाएमाननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ सुदेश धनखड़ स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने 2 बजे उनके निवास तेजा खेड़ा जाएंगे।पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोकपीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर ट्वीट कर जताया शोक।डल्लेवाल की सेहत रिपोर्ट में चिंता की बात नहीं, सुप्रीम कोर्ट में बोली पंजाब सरकारमेरठ में कथा के दौरान भगदड़, कई महिलाएं घायलओम प्रकाश चौटाला के निधन पर पुत्र अजय चौटाला और पोते दुष्यंत चौटाला मेदांता पहुंचे
 
Shikayat

पंचकूला में चल रहे नशे के काले कारोबार का चिट्ठा

December 14, 2022 09:15 PM
परम आदरणीय गृह मंत्री जी, 
सादर प्रणाम। सर मैने कुछ दिन पहले ई-मेल के माध्यम से चंडीगढ़ से सटे पंचकूला शहर में चलाए जा रहे नशे के अड्डे बन चुके नाईट क्लबों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की थी। सर जी नाईट क्लबों में किस तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है, किस तरह से सरकार को चूना लगाया जाता है, किस तरह से नियमों की धज्जियां उडाई जाती हैं, इसका पुख्ता प्रमाण चंडीगढ़ से सटे मोहाली में पंजाब पुलिस के स्पेशल विंग एसओजी द्वारा बुर्ज नाम के एक नाईट क्लब में की गई कार्यवाही है। सर कार्यवाही में उजागर हुआ कि क्लब अवैध तरीके से चलाया जा रहा था, कोई भी लाईसेंस नहीं लिया गया था, क्लब में अग्निशामक विभाग की नियमावली की धज्जियां उडाई जा रही थीं, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था और एक्साईज विभाग को लाखों रूपए रोजाना का चूना लगाते हुए पंजाब के बजाए चंडीगढ़ की शराब की बिक्री की जा रही थी। सर पंजाब का मोहाली, हरियाणा का पंचकूला और चंडीगढ़ मिलकर ही ट्राईसिटी बनते हैं। पंजाब पुलिस के छापे में जो बातें उजागर हुई हैं ठीक वही गतिविधियां पंचकूला के बदनाम हो चुके नाईट क्लब में अंजाम दी जा रही हैं। चैंबर कोको के नाम से चलने वाले क्लब में छापा मारकर चैक कर लीजिए, पचास लाख रूपए से ज्यादा की चंडीगढ़ की शराब, जिसे हरियाणा के बार रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जा सकता, उसे आसानी से यहां से बरामद किया जा सकता है। बात केवल शराब की अवैध बिक्री की नहीं है, क्लब में उस चीज को सरेआम, खुलेआम और बिना किसी रोक टोक के बेचा जा रहा है जिससे आप सबसे ज्यादा नफरत करते हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए आपने बेहद सख्त निर्देश जारी किए थे और वह है हुक्का। सर जी, पंचकूला के लगभग सभी क्लब और मुख्य रूप से चैंबर क्लब की पहचान यही है कि रात 9 बजे से सुबह 8 बजे तक चलने वाले इस क्लब में नशीले हुक्के आसानी से मिलते हैं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में आए दिन हुक्का बार पर छापे मारे जाते हैं लेकिन पंचकूला में ऐसा कभी सुनने या देखने को नहीं मिलता। प्रशासन-पुलिस की सरासर कोताही या अनदेखी मानी जाए या फिर कुछ और, लेकिन पलीता सरकार को लग रहा है, युवा का भविष्य खराब हो रहा है, नशा खुलेआम बिक रहा है, जिस नशे पर अंकुश लगाने के लिए आप इतने प्रयास कर रहे हैं, वही नशा सरकार की नाक के नीचे इन क्लबों में बिना किसी खौफ के आसानी से मिल रहा है। एक वीडियो भी आपको दे रहा हूं सर, चैंबर क्लब के अंदर की वीडियो है, साफ देख सकते हैं कि क्लब के सिक्योरिटी गार्ड कैसे नशीले हुक्के तैयार कर रहे हैं। 
माननीय मंत्री जी, यह मामला सिर्फ चैंबर कोको क्लब का नहीं है, पर्पल फ्रॉग नाम से चलाए जा रहे क्लब की हालत भी कुछ ऐसी ही है। पंचकूला के लगभग सभी सेक्टर में क्लब खुला है, शाम होते ही रात रंगीन होती है और फिर शुरू हो जाता है नशे का कारोबार। सर जी, आप युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए अनेक तरह की कोशिश कर रहे हैं, अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हैं, कोशिश करते हैं कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए लेकिन सर आपकी कोशिशें पंचकूला में कारगर साबित नहीं हो रही हैं। एक निवेदन, आग्रह, प्रार्थना है कि पंचकूला में सख्त कार्यवाही करवा दीजिए। एक या दो स्थान पर कार्यवाही होते ही यह दलदल साफ हो जाएगा। 
उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास, यकीन है कि आप मामले की गंभीरता को समझते हुए इस दलदल को जरूर साफ करवाएंगे। 
धन्यवाद सर।
ओमबीर जांगडा
Have something to say? Post your comment
More Shikayat News
गुरुग्राम के वरिष्ट पत्रकार हाशमी की पत्नी से दिनदहाड़े लूट करने वाले अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस-सुरेन्द्र मेहता चटगांव टेस्टः भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, अक्षर पटेल ने चटकाए 4 विकेट कॉमनवेल्थ गेम 2022 का उद्घाटन समारोह इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू हुआ पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता सुहास एलवाई से पीएम मोदी ने की बात, जीत की बधाई दी मेलबर्न टी20: ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका हरियाणा विधानसभा द्वारा पारित दंड-विधि (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2018 का हरियाणा सरकार द्वारा परित्याग करने सम्बन्धी सदन को न सूचित करने बारे एडवोकेट ने स्पीकर को याचिका सौंपी पुलिस व् कंपनी द्वारा मामले को दबाने व् डराने की शिकायत हेतु पुलिस व् कंपनी द्वारा मामले को दबाने व् डराने की शिकायत हेतु मोती लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राई में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में हरियाणा राज्यपाल को लिखा पत्र नारायणगढ़ में अवैध खनन जोरों पर