मीडिया वेल बींग एसोसिएशन(रजिस्ट्रड) के महासचिव सुरेन्द्र मेहता ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर व गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिख अनुरोध किया है कि मूल रूप से गुरुग्राम वासी प्रदेश के वरिष्ट पत्रकार मलिक असगर हाशमी की पत्नी के गले से शनिवार 4 नवम्बर को दिनदहाड़े दो बाइक सवार सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे। लूट की वारदात साथ के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई। लेकिन आरोपियों ने चेहरे को ढांक रखा था। गुरुग्राम के सेक्टर 19 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। गुरुग्राम में दिनदहाड़े वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी से हुई लूटपाट के आरोपी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएं।
मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन मेवात के जिला अध्यक्ष यूनुस अलवी ने कहा की ये वारदात बहुत ही निंदनीय है। गुरुग्राम जेसे सबसे सुरक्षित शहर में भी इस तरह दिनदहाड़े लूटपाट की घटना हो रही हैं। उन्होंने कहा पुलिस को चाहिए की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वरिष्ट पत्रकार मलिक असगर हाशमी ने बताया की उनकी पत्नी गुलरुख जहीन शनिवार को अपने
निवास 133/31 लक्ष्मण विहार फेज दो से सुबह साढ़े सात बजे अशोक विहार स्थित चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल जा रही थी। हरियाणा सेनेटरी हाउस से लगती 180 नंबर गली में अचानक काली बाइक पर दो लड़के आए। एक उतर कर पत्नी के पीछे आया और दूसरा बाइक पर बैठा रहा। बाइक पर बैठा बदमाश हेलमेट पहने हुए था और पत्नी के पीछे जाने वाला लड़का चेहरे पर सफेद कपड़ा लपेटे हुए था। उसने झपट्टा मार कर पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए । सेक्टर चार की चौकी में पांच नवंबर को शिकायत दर्ज करा दी गई है। उनका कहना है की दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से लोगों में एक दहशत है।