सेवा मे ,
श्री मान जी ,
प्रतिलिपि News tatakal@ Gmail.com
विषय लोकल पुलिस द्वारा सुचारु रुप से सही कार्यवाही ना करने बारे ।
निवेदन यह है कि मै सुरेश कुमार पुत्र श्री रामचन्द्र कौम चमार वासी सैहदपुरा जिला करनाल का रहने वाला स्थाई निवासी हूं मै मेहनत मजदूरी करके आपने बाल –बच्चो का गुजारा बहुत मुशिकल से करता हूं । गांव मे ही मेरी एक छोटी कपडे की दुकान है । मेरी पास तीन बच्चे है । जो की अभी वो काफी छोटे है । मेरे पास मेरे बडे भाई स्व. श्री सुल्तान का परिवार रहता है । दिनांक 28-07-2014 को मेरे बडे भाई के छोटे लडके अर्थात मेरे भतीजे राकेश को रवि कुमार पुत्र जयपाल वासी पूडरक घर से प्रात 10.30 बुला कर ले गया था ।और जब शाम को काफी देर तक हमने काफी इन्जार करने के बाद मेरा भतीजा घर पर नही आया तो मैने व मेरे कुछ गांव के लोगो ने गांव पूडरक जाकर रवि के घर वाले से काफी पूछताछ की और उन्होने हमारे को बताया कि रवि भी सुबह का घर पर आया नही । हमने हमारे भतीजे की काफी तलाश की पर वह कही नही मिला । हमने सोचा की शायद वे दोनो कही काम के लिये बाहर चले गये होगे आ जायेगे । पर मेरे भतीजे का फोन भी बन्द आ रहा था और हमारा मन ये बात नही मान रहा था क्योकि मेरे भतीजे ने कभी भी अपना फोन बन्द नही किया था । ये सभी बाते सोचकर मन मे शंका होने लगी फिर हम अगले दिन सुबह उठते ही मेरे भतीजे व गांव पूडरक रवि की तलाश करने लगे । फिर हमे पता चला कि गांव सैहदपुरा के दिनेश पुत्र महावीर ,दीपक पुत्र राजकुमार ,सतीश कुमार पुत्र रौनकी राम अपने साथ बुलाकर नहर के पास ले गये थे । वहा पर वे पांचो शराब पी रहे थे । फिर हमे अगले दिन उनसे पूछा तो वे कहने लगे की हम तो दिनांक 28-07-2014 को राकेश व रवि को वहा पर छोडकर (दिनेश ,दीपक, सतीश )02.00 बजे चले गये थे । हमे नही पता कि राकेश व रवि कहा पर है । फिर हमने गांव वाले की मदत से दुबारा पूछा तो सतीश नामक युवक ने हमे गुमरा किया । जहा उन्होने शराब पी थी उसके उल्टे रस्ते पर ले गया । हमे शक हुआ । उधर रवि का पिता जयपाल गांव पूडरक भी काफी तलाश करने लगा पर उन दोनो का कोई सुराग नही मिला दिनांक 31-07-2014 को समय करीब 02.00 बजे राकेश के चाचा के पास किसी का फोन आता है कि नहर मे दो लाशे उपर तैर रही है । लाशे इतनी गल चुकी है कि उन लाशो मे से बदबू आ रही थी । फिर राकेश के चाचा व रवि के पिता दोनो नहर पर पहुच जाते है । उन दोनो लाशो की पहचान राकेश पुत्र सुल्तान कौम चमार वासी सहैदपुरा जिला करनाल व रवि पुत्र श्री जयपाल कौम चमार वासी पूडरक जिला करनाल के रुप मे होती है । दोनो गांव मे एक ऐसा सन्नाटा छा जाता है । और ऐसा लगता है कि मानो किसी ने दोनो गांव को उजाड दिया हो । फिर कर्मसिह जो की सदैपुरा जिला करनाल का ही वासी है उसने 100 न0 पर गुप्त सूचना दी और सारी घटना बता दी । फिर पुलिस की मदत से गांव वासियो ने दोनो लाशो को बाहर निकलवा दिया । दोनो लाशो को सरकारी हस्पताल मे भर्ती करवाया गया परन्तु लाशे इतनी शड चुकी थी की दोनो मृतक राकेश व मृतक रवि की लाशो को पोस्टमार्टम के लिये पी.जी.आई. रोहतक रैफर कर दिया ।एस.वाई.एल नहर की पटरी से होता हुआ कर्मसिह पुत्र लख्मीचन्द कौम चमार वासी सहैदपुरा अपनी मैजीक गाडी से केन्द्रीय विधालय मे बच्चो को छोडने के लिये जा रहा था कि राकेश,रवि युवक से दिनेश ,सतीश व दीपक हाथापाई कर रहे थे मैने उन्होने समझाया वहा पर दिनेश की गाडी न0 एच.आर 05ए.एफ 5555 व मृतक रवि की मोटर साईकिल प्लैटिना न0 एच.आरजे डब्लू 7962 खडी हुई थी । फिर मै वहा से चला गया । उसी दिन गांव पूडरक के एक व्यक्ति राम महेर पुत्र जियालाल वासी पूडरक जिला करनाल भी ने भी अनको तीनो युवक को देखा था ।उन दो युवक रवि,राकेश के साथ हाथापाई करते हुये देखा और इधर सदर करनाल पुलिस ने दोनो गांव वासियो के कहने पर कि शक के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट करने बारे न करके केवल 174 की कार्यवाही करने को कहा परन्तु जब दोनो गांव वाले पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र सिह मो0न0 9729990713 को कहने लगे की शक के आधार पर एफ.आई.आर हो तो निरीक्षक नरेन्द्र सिह व स.उ.नि. कुलदीप सिह कहने लगे की हम अब केवल 174 का कार्यवाही करेगे फिर अगर ये तीनो (दिनेश,दीपक,व सतीश ) दोषी हुये तो हम मुकदमा दर्ज कर लेगे । फिर दिनांक 02-08-2014 को समय 02.00 बजे पुलिस के साथ नहर पर गांव वासियो चले गये और वहा पर हैडल लोक लगी हुई मोटर साईकिल मिली जिससे गांव वासियो मे रोष हो गया कि ये दोनो डूब कर नही बल्कि इनका मडर्र किया गया है । ऐसा चिलाने पर गांव वासियो के समय पर डी.एस.पी. जोगेन्द्र राठी को बुलाया गया औऱ उन्होने दोनो गांव के लोगो को सात्वना देकर चला गया । जब दो दिन बीत गये पर कोई कार्यवाही नही हुई तो सैहदपुरा व गांव पूडरक के करीब 1000 व्यक्ति थाना मे पहुच गये उनके रोष करने पर बडी मुश्किल से मुकदमा न0 564 धारा 302,201,34 आई.पी.सी.(दिनांक 04-08-2014 )लगा कर तीनो दोषीयो को गिरफ्तार कर लिया गया (दिनेश पुत्र महावीर , दीपक पुत्र राजकुमार ,सतीश पुत्र रौनकी राम वासी सहैदपुरा )को गिरफ्तार कर लिया गया ।हमने प्रबन्धक थाना को कहा की कुछ औऱ युवक भी हो सकते है हमे शक है परन्तु वह कहने लगा नही ये तीन ही है क्योकि इन तीनो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । परन्तु दोनो ने अभी बहुत समय बीत जाने के बाद उन दोनो (रवि,राकेश) के मारने का कारण नही बताया । फिर दिनांक पुलिस ने 05-08-2014 को तीन दिन का रिमाण्ड सी.आई.ए. लिया परन्तु हमने शाम को वहा पर देखा तो करीब 01.30 रात के वे आराम से खाना खा रहे थे । फिर अगले दिन हम थाना प्रभारी से मिले उसने हमे बताया की भईया कार्यावाही हम अपने तरीके से करेगे आपके तरीके से नही और कहा की आप कही भी जा सकते है । हमे शक है की लोकल पुलिस ने मुजरिमो के साथ मिलकर व उनसे पैसा खाकर कोई उचित कार्वाही ना की औऱ ना ही उन्होने कोर्ट से सी.आई.ऐ के रिमाण्ड लेकर ना भेजकर कर शक के दायरे मे डाल दिया है । अत जनाब आपसे विन्रम प्रार्थना है की हम दोनो गांव वासी अगर हमारी मकुदमे मे हमे इन्साफ ना मिला तो हम एक बडा आन्दोलन कर देगे या फिर दोनो परिवार के लोग खुदकुशी कर लेगे । हमे आपके बारे मे बहुत सुना है मोदी साहब की जिसका कोई नही है सिर्फ मोदी साहब है हम आपसे विनती करते है की हमारे मुकदमे की सी.बी.आई.जांच या उच्च अधिकारी से निष्पक्ष होनी चाहिये । औऱ जो भी इस मुकदमे मे इन तीनो के इलावा अपराधी हो उसको कडी से कडी सजा दिलवानी चाहिये । नोट दिनेश इस मुकदमे मे मैन है उसका बाप कहता है कि पैसे के दम पर अपने बेटे व दोनो उसके दोस्तो को छुडवा लूगा तुम दो महीने बाद फैसला करोगे ।
नोट -फिर दिनांक 22-08-2014 को हमने महावीर के घर से दो आदमी अपने आपको तान्त्रिक विधा मे निपुण बता रहे थे । हमने महावीर के घर से उनको गांव वालो की व पुलिस की मदत से शक्ति से पूछा तो उन्होने कहा की भईया हम यू.पी. के रहने वाले है औऱ महावीर ,गाव का सरंपच मेवा सिह व पास के गांव डबरी के सेवा सिह के कहने व साथ दिनेश पुत्र महावीर ,दीपक पुत्र राजकुमार ,सतीश कुमार पुत्र रौनकी राम के साथ दिनांक 28-07-2014 को दो युवको राकेश पुत्र स्व. श्री सुल्तान सिह गांव सैदहपुरा व रवि पुत्र जयपाल गांव पुरडक जिला करनाल की बलि दे दी है । फिर हमने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने हमको जबाब मे कहा की भईया तुम सब घर जाओ हम अपने आप इनसे पूछताछ करके फिर कार्यवाही करेगे फिर हम गांव के 500 लोगो के शोर मचाने पर कहने लगे की ए.एस.आई कुलदीप ने हमे कहा की तुम्हारा गर्म खून है अभी तक ठण्डा नही हुआ । ऐसा सुनने के बाद हम निराश होकर घर लौट गये । परन्तु कुछ कार्यवाही नही हुई तीनो मुलजिमो की एक सीडी की काफी हमने कोर्ट मे पेश कर दी परन्तु उसका कुछ भी फायदा नही हुआ अत आपसे हाथ जोडकर विनती है की आप ही हमारी कार्यवाही करवाने मे मदत करे आपकी अति कृपा होगी ।
1. सुरेश कुमार पुत्र रामचन्द्र 08059231317, व सत्यावान गांव सैहदपुरा जिला करनाल
मो0न0 98120-31647
2. राजेश कुमार पुत्र श्री स्व सुल्तान गांव सैहदपुरा जिला करनाल फोन न0 9896080057
3. जयपाल पुत्र श्री नेकी राम कौम चमार वासी पूडरक मो न0 94670568324.
अमित कुमार पुत्र श्री सत्यावान मो0न0 88168550155..राजकुमार गांव का नम्बरदार
7.कर्मसिह लडके का चाचा फोन न0 08930308585 व प्रताप सिह न0 09991600082 अन्य सभी दोनो गांव के मौजूद सदस्य व दोनो गांव वासियो की तरफ से हाथ जोडकर विनती है । की हमे इस मुकदमे मे हमे इन्साफ मिलना ही चाहिये