Saturday, December 21, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
एमडब्ल्यूबी की अंबाला जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजीव ऋषि, महसाचिव चंद्रमोहन बनाए गए5 बार के CM ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीनः दोनों बेटों ने मिलकर दी मुखाग्नि, चारों पोतों ने अंतिम रस्में निभाईं; समर्थकों ने फूल बरसाएमाननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ सुदेश धनखड़ स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने 2 बजे उनके निवास तेजा खेड़ा जाएंगे।पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोकपीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर ट्वीट कर जताया शोक।डल्लेवाल की सेहत रिपोर्ट में चिंता की बात नहीं, सुप्रीम कोर्ट में बोली पंजाब सरकारमेरठ में कथा के दौरान भगदड़, कई महिलाएं घायलओम प्रकाश चौटाला के निधन पर पुत्र अजय चौटाला और पोते दुष्यंत चौटाला मेदांता पहुंचे
 
Shikayat

रेल यात्रियों के हित में बढे हुए रेल किराए को मुंबई की तर्ज पर वापस लेने हेतू।

July 02, 2014 07:33 PM
विषय-दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लाखों रेल यात्रियों के हित में बढे हुए रेल किराए को मुंबई की तर्ज पर वापस लेने हेतू।
आदरणीय श्री डी वी सदानन्द गोडा जी,
हाल में महाराष्ट्र से भाजपा और शिव सेना के सांसदों का एक प्रतिनिधिमण्डल आपसे मिला और मुंबई से 80 कि मी के दायरे में रेल किराये में बढोत्तरी को तत्काल वापस लेने की मांग रखी जिसके उपरान्त हाल ही में केंद्र सरकार ने बढे हुए किराये को वापस भी ले लिया है।
महोदय, मुंबई की तर्ज पर, हरियाणा में रोहतक, रेवाड़ी, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, जींद, फरीदाबाद, भिवानी, पलवल, करनाल जैसे एनसीआर क्षेत्र में आने वाले अनेक शहरों से लाखों दैनिक यात्री रोजाना दिल्ली जीवन यापन के सिलसिले में आते-जाते हैं।
क्या कारण है कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के दैनिक यात्रियों को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए राहत नहीं दी जा रही है वहीं मुंबई से लगे 80 कि0मी0 के दायरे में दैनिक यात्रियों के रेल किराए में बढोत्तरी को वापस भी ले लिया गया है। (वह भी तब जब हरियाणा में डीजल मुंबई की तुलना में तकरीबन 9-10 रूपए सस्ता है।)
क्या इस फैसले को राजनैतिक रूप से प्रेरित होने के दृष्टिकोण से भी देखा जाए क्योंकि जल्द ही महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं
महोदय, आपसे अपेक्षित है कि आप केवल मुंबई के ही नहीं बल्कि सारे देश के रेल मंत्री हैं और आपका फैसला देश के रेल मयात्रियों के हित में समान रूप से लागू होना चाहिए।
मुझे इस बात का भी आश्चर्य है कि छात्र छात्राओं समेत लाखों दैनिक यात्रियों की इस परेशानी को सत्तारूढ बी जे पी के हरियाणा से नव निर्वाचित 7 सांसदों (और जहां पूरे दिल्ली एन सी आर क्षेत्र में 19 में से 18 सांसद बी जे पी से हैं) में से किसी ने न ही समझा और न ही उठाया। 
मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आम नागरिक, खास कर के दैनिक रेल यात्रियों के हित को न भूलते हुए मुंबई की तरह दिल्ली के एन सी आर क्षेत्र (जिसमें हरियाणा प्रदेश का 60 प्रतिशत क्षेत्र शामिल है) में भी रेल किराए में करी गई इस अभूतपूर्व बढोत्तरी को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये।
यह मेरी ही नहीं समस्त दिल्ली एन सी आर क्षेत्र की जनता की मांग है।
शुभकामनाओं सहित,
दीपेन्द्र सिंह हुड्डा


श्री डी वी सदानन्द गोडा,
माननीय रेल मंत्री,
भारत सरकार,
नई दिल्ली-01
Have something to say? Post your comment
More Shikayat News
गुरुग्राम के वरिष्ट पत्रकार हाशमी की पत्नी से दिनदहाड़े लूट करने वाले अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस-सुरेन्द्र मेहता चटगांव टेस्टः भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, अक्षर पटेल ने चटकाए 4 विकेट पंचकूला में चल रहे नशे के काले कारोबार का चिट्ठा कॉमनवेल्थ गेम 2022 का उद्घाटन समारोह इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू हुआ पैरालंपिक में सिल्वर मेडल विजेता सुहास एलवाई से पीएम मोदी ने की बात, जीत की बधाई दी मेलबर्न टी20: ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका हरियाणा विधानसभा द्वारा पारित दंड-विधि (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2018 का हरियाणा सरकार द्वारा परित्याग करने सम्बन्धी सदन को न सूचित करने बारे एडवोकेट ने स्पीकर को याचिका सौंपी पुलिस व् कंपनी द्वारा मामले को दबाने व् डराने की शिकायत हेतु पुलिस व् कंपनी द्वारा मामले को दबाने व् डराने की शिकायत हेतु मोती लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राई में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में हरियाणा राज्यपाल को लिखा पत्र