हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि एफटूडीएफ यानि फैक्टरी टू डारेक्ट फारमर और फारमर टू डारेक्ट फैक्टरी से किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।किसानों से सीधा सामान फैक्टरी में खरीदा जाएगा और फैक्टरी से सीधा सामान भी किसानों के पास आएगा। इसमें बिचोलिया नहीं है। फैक्टरी के माध्यम से किसानों से खरीदा गया सामान उपभोक्ताओं तक जाएगा। जिससे कि किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवंअधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी नरवाना में जींद रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में लगाए गए किसान मेले का रिबन काटकर शुभारंभ करने उपरांत किसानों को संबोधित कर रहे थे। मेले में किसानों को बीज से बाजार तक की जानकारी दी गई तथा कृषि उपकरण पर भारी छूट भी दी गई। इस मेले में ट्रैक्टर, खेती बाड़ी से संबंधित तरह तरह के उपकरण, खाद, बीज, दवाई, मसालों सहित अन्य खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाए गए थे। कैबिनेट मंत्री ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन भी किया। मेले में किसानों द्वारा खेती से संबंधित उपकरण भी खरीदे गए।
कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रदेश में हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। किसानों को किसी भी पटवारी के पास जाने की भी जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा इसके लिए स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। किसी भी किसान को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। पूर्ववर्ती सरकारों ने किसानों को कम से कम लाभ दिया है, लेकिन वर्तमान सरकार में अब ये लाभ सीधा किसानो की जेब में जाता है। पूर्ववर्ती सरकारों में किसानों को अढाई रूपये सैंकड़ा के हिसाब से पैसा दिया जाता था, जिससे कि उनका मूल कभी भी खत्म नहीं होता था और पूरा पैसा ब्याज में ही जाता था। लेकिन भाजपा सरकार में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार देश के किसानों को 12 आने ब्याज पर पैसा देकर देश के किसानों को नैशनलाईज बैंकों से जोड़ने का काम किया। इससे किसानों को भरपूर फायदा पहुंचा है, जिससे कि देश के किसान और अधिक मजबूत हुए हैं।