सेवा में
श्रीमान उपायुक्त जी
अम्बाला शहर।
विषयः-बलदेव नगर के मध्य में नाले की सफाई बारे प्रार्थना पत्र।
श्रीमान जी
निवेदन यह है कि बलदेव नगर के मध्य से बैरक नण् 82 से शुरू हो कर बैरक नण् 4 ;पुरानी डिस्पेंसरीद्ध से होते हुए अम्बाला डेन तक जो नाला गुजर रहा है वह बलदेव नगर की निकासी की लाईफ लाईन है उस पर ज्यादातर इलाके के लोगों ने नाले को कवर कर रखा है।इससे जब भी बरसात आती है नाले की सफाई न होने की वजह से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। अगर सफाई कर्मचारी उस नाले की सफाई करते है तो नाला कवर होने की वजह से गैस बनती है जिससे सफाई कर्मचारी नाले के अन्दर घुसकर सफाई करें तो उसकी मौत भी हो सकती है।
इससे सरकार व प्रशासन की कार्यकुशलता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।बरसात के बाद नाले की गन्दगी सड़क पर फैल जाती है क्यांेकि नाला बैक मारता है जिससे बदबू व गन्दगी फेल जाती हैए जिससे सड़कांे से निकलना दुशवार हो जाता है।
अतःआप से प्रार्थना है कि आप हमारी इस बलदेव नगर की समस्या की तरफ ध्यान दे और इसकी सफाई जल्दी से जल्दी करवाने की कपा करें ।
धन्यवाद।
प्रधान
मात्रभूमि वैल्फेयर सोसाईटी
बलदेव नगर अम्बाला शहर।
एवं प्रभावित बलदेव नगर निवासी