सेवा में,
मुख्यमंत्री जी
हरियाणा
विषय अवध खनन व् ओवर लोड़ ट्रकों पे कार्रवाई करने हेतु
श्री मान जी,
नारायणगढ़ में अवध खनन जोरो पर है पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद खाना पूर्ति के लिए शहजादपुर में नाका लगा रखा है जबकि सारी रेत व् बजरी के बड़े बड़े ट्रक नारायणगढ़ के पञ्जलासा से होकर कालपी वहाँ से शाहबाद होते हुए जा रहे हैं जबकि पुलिस कानून की आखो में धूल झोंकने के लिए शहजादपुर में नाका लगा कर बैठी है, ये गौरख धन्दा बिना किसी राजनेता की सह के नहीं हो सकता ऐसा यहाँ आम लोगो का कहना है।जबकि हमारे खनन मंत्री जी को इसबारे शायद ही जानकारी हो की ये सब करवा व् कर कौन रहा है। पता नहीं कब आँखे खुलेंगी कानून की रक्षा करने वालों की,नदियो में 40 फ़ीट तक खुदाई करके गड्ढे कर दिए हैं।जबकि तह शर्तों के अनुसार JCB से खुदाई हो ही नहीं सकती। ओवर लोड ट्रको के कारण कई हादसे हो चुके हैं।इस सारे अवध कारोबार को देख कर ये परतीत होता है कि ये सब पुलिस की खनन माफिया से सांठ गाठ के चलते ही हो रहा है, या किसी के इसारे पे वो अपनी आँखो से ये सब देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं।
प्रार्थी
आँचल वैलफेयर सोसाईटी
अम्बाला
फ़ोन 09315760043