हरियाणा की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है। शिक्षा के बल पर ही हम कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। शिक्षा से ही देश व समाज की तरक्की होती है। भारत युवाओं का देश है। पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पूरे विश्व की नजर भारत की तरफ होती है। भारत के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इसलिए युवाओं को संस्कार एवं गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी आज भिवानी में स्थानीय वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भारत उभरती हुई ताकत है। आने वाले समय में भारत दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी ताकत होगा। भारत के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत करें। आज मेहनत करने वाले युवाओं के लिए हर तरफ दरवाजे खुले हैं। वे व्यापार, उद्योग, राजनीति, नौकर सहित किसी भी क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी बंसीलाल हमारे ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। भिवानी जिले के लोगों से स्व. चौधरी बंसीलाल व चौ. सुरेन्द्र सिंह का गहरा लगाव रहा है। श्रुति चौधरी ने कहा कि मैं आपकी बेटी हूँ, भिवानी के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना मेरा नैतिक दायित्व है।