Sunday, February 02, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
टांगरी बांध, (अंबाला कैंट ) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है, इससे टांगरी नदी का पानी शहर में नहीं आ सकेगा ” : श्री अनिल विजकेंद्रीय बजट से हरियाणा में भी होगा स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार : कुमारी आरती सिंह रावसय्याम मजूमदार की उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक –विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवारकृषि मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 को किसानों के हित में बतायाबजट 2025-26 से देश विकास को मिलेगी नई गति: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीबजट: 25 हजार करोड़ की लागत से बनेगा समुद्री विकास कोषबजट 2025: नए इनकम टैक्स बिल का वित्त मंत्री अगले हफ्ते करेंगी ऐलानबजट 2025: अगले 5 सालों में 50 हजार सरकारी स्कूलों में बनेंगी अटल टिंकरिंग लैब्स
 
Haryana

टांगरी बांध, (अंबाला कैंट ) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है, इससे टांगरी नदी का पानी शहर में नहीं आ सकेगा ” : श्री अनिल विज

February 01, 2025 04:58 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी का पानी शहर में न आये इसके लिए टांगरी नदी बांध (अंबाला) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है। 

 

श्री अनिल विज आज अंबाला के रामपुर-सरसेहड़ी से जगाधरी रोड तक 2.67 करोड़ रुपए की लागत से टांगरी नदी बांध (तटबंध) को ऊंचा व पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि पहले नदी के पानी के कारण रामपुर-सरसेहड़ी व अन्य क्षेत्रों की ओर काफी नुक्सान हुआ था। इसके बाद कच्चा बांध बनाया गया था, अब इस कच्चे बांध को स्टोन पीचिंग व मिट्‌टी डालकर इसे पक्का किया जा रहा है। जगाधरी रोड से चंदपुरा तक भी पक्का बांध बनाया जाएगा। 

 

जगाधरी रोड से रेलवे लाइन तक बांध बनाया जायेगा ताकि टांगरी का पानी शहर में न आ सके : विज

 

मंत्री ने कहा कि भविष्य में टांगरी नदी के तल को और गहरा करने की योजना बनाई है ताकि पानी करधान, नग्गल, प्रभु प्रेम पुरम व अन्य कालोनियों में न जा सके। जैसे-जैसे मंजूरी मिल रही है योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जगाधरी रोड से लेकर रेलवे लाइन तक भी बांध बनाया जायेगा  ताकि टांगरी नदी का पानी शहर की तरफ न आए। माइनिंग विभाग से इजाजत मिलते ही नदी रेत को निकाला जायेगा और नदी को 15-20 फुट गहरा कराया जाएगा।

 

टांगरी नदी पर बब्याल की ओर सड़क बनाकर पानी से सुरक्षा की, अब सड़क भी चौड़ी होगी 

 

मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी बरसाती नदी है जोकि शहर के बीच से निकलती है, जब बरसात आती है तो  शहर में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं। 

 

रामगढ़ माजरा से टांगरी नदी में आ रहे नाले को बंद करने के निर्देश दिए

 

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अम्बाला कैंट के एसडीएम को रामगढ़ माजरा से टांगरी नदी में आ रहे नाले को बंद कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस नाले से कभी भी टांगरी नदी का पानी शहर में प्रवेश कर सकता है। पानी निकालने के लिए उन्होंने क्षेत्र में और व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

 

वहीं, उन्होंने बताया कि महेशनगर ड्रेन के शेष क्षेत्र को पक्का करने का टेंडर हो चुका है और इसके लिए 24 करोड़ रुपए नगर परिषद से सिंचाई विभाग को जमा करा दिए गए हैं।

 

इससे पहले, कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज का कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने रामपुर-सरसेहड़ी में जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने बाँध को पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
केंद्रीय बजट से हरियाणा में भी होगा स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार : कुमारी आरती सिंह राव सय्याम मजूमदार की उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक –विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार कृषि मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 को किसानों के हित में बताया
बजट 2025-26 से देश विकास को मिलेगी नई गति: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
फतेहाबाद में कोहरे के चलते हादसा, नहर में गिरी कार, 10 लोग लापता
डीजीआईपीआर पांडुरंग को एंडब्ल्यूबी ने सौंपा ज्ञापन
हरियाणा सरकार ने 7 IAS अधिकारियों का किया तबादला
मैंने विभिन्न अधिकारियों को लिखकर भी दिया है लेकिन 100 दिन बीत गए, ना मुझसे पूछा गया और ना ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई" - अनिल विज
14 और 15 फरवरी को चंडीगढ़ में प्राइड की टीम देगी ट्रेनिंग,लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि, सीएम सैनी भी रहेंगे मौजूद
गुणवत्तापरक कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट : विपुल गोयल