Sunday, February 02, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
टांगरी बांध, (अंबाला कैंट ) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है, इससे टांगरी नदी का पानी शहर में नहीं आ सकेगा ” : श्री अनिल विजकेंद्रीय बजट से हरियाणा में भी होगा स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार : कुमारी आरती सिंह रावसय्याम मजूमदार की उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक –विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवारकृषि मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 को किसानों के हित में बतायाबजट 2025-26 से देश विकास को मिलेगी नई गति: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीबजट: 25 हजार करोड़ की लागत से बनेगा समुद्री विकास कोषबजट 2025: नए इनकम टैक्स बिल का वित्त मंत्री अगले हफ्ते करेंगी ऐलानबजट 2025: अगले 5 सालों में 50 हजार सरकारी स्कूलों में बनेंगी अटल टिंकरिंग लैब्स
 
Haryana

सय्याम मजूमदार की उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक –विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

February 01, 2025 04:57 PM

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार से प्रसिद्ध पर्वतारोही सय्याम मजूमदार ने नई दिल्ली हरियाणा भवन में  मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। विकास एवं पंचायत मंत्री ने मुलाकात के बाद उनको सम्मानित भी किया।

 

पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि यह समाचार वाकई प्रेरणादायक और गर्व से भर देने वाला है कि सय्याम मजूमदार ने अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से भारत और खासकर पूर्वोत्तर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 2025 को, जब सय्याम ने माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा और असम का पारंपरिक गमछा फहराया, तो यह देशभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गया। उनकी यह यात्रा ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक दृढ़ता और देशप्रेम का अद्भुत उदाहरण है। -25°C की कठिन परिस्थितियों में यह विजय उनकी अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

 

उन्होंने मजूमदार को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता होने के नाते सय्याम पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर सराहे जा चुके हैं। उनकी उपलब्धियां बताती हैं कि सही दिशा, प्रेरणा और समर्थन मिलने पर युवा असंभव को भी संभव बना सकते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री श्री किरण रिजिजू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का समर्थन दिखाता है कि सरकार भी युवाओं की ऐसी साहसिक यात्राओं को प्रोत्साहित कर रही है।

 

विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने उनकी मेहनत और साहस की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात सय्याम के लिए सम्मानजनक रही, जहां उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और राज्य के प्रतिनिधियों के साथ समय बिताया। सय्याम की यह उपलब्धि भारत के युवाओं को आगे बढ़ने, बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देती रहेगी।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
टांगरी बांध, (अंबाला कैंट ) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है, इससे टांगरी नदी का पानी शहर में नहीं आ सकेगा ” : श्री अनिल विज
केंद्रीय बजट से हरियाणा में भी होगा स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार : कुमारी आरती सिंह राव कृषि मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 को किसानों के हित में बताया
बजट 2025-26 से देश विकास को मिलेगी नई गति: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
फतेहाबाद में कोहरे के चलते हादसा, नहर में गिरी कार, 10 लोग लापता
डीजीआईपीआर पांडुरंग को एंडब्ल्यूबी ने सौंपा ज्ञापन
हरियाणा सरकार ने 7 IAS अधिकारियों का किया तबादला
मैंने विभिन्न अधिकारियों को लिखकर भी दिया है लेकिन 100 दिन बीत गए, ना मुझसे पूछा गया और ना ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई" - अनिल विज
14 और 15 फरवरी को चंडीगढ़ में प्राइड की टीम देगी ट्रेनिंग,लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि, सीएम सैनी भी रहेंगे मौजूद
गुणवत्तापरक कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट : विपुल गोयल