Sunday, February 02, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
टांगरी बांध, (अंबाला कैंट ) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है, इससे टांगरी नदी का पानी शहर में नहीं आ सकेगा ” : श्री अनिल विजकेंद्रीय बजट से हरियाणा में भी होगा स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार : कुमारी आरती सिंह रावसय्याम मजूमदार की उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक –विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवारकृषि मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 को किसानों के हित में बतायाबजट 2025-26 से देश विकास को मिलेगी नई गति: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीबजट: 25 हजार करोड़ की लागत से बनेगा समुद्री विकास कोषबजट 2025: नए इनकम टैक्स बिल का वित्त मंत्री अगले हफ्ते करेंगी ऐलानबजट 2025: अगले 5 सालों में 50 हजार सरकारी स्कूलों में बनेंगी अटल टिंकरिंग लैब्स
 
Haryana

कृषि मंत्री ने केंद्रीय बजट 2025-26 को किसानों के हित में बताया

February 01, 2025 04:57 PM

हरियाणा के कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 को किसानों के लिए ऐतिहासिक करार देते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना" की घोषणा से देशभर के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा, खासकर उन 100 जिलों के लिए, जहां कृषि उत्पादन कम है और किसान आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं।

श्री  राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है, जिससे देशभर के किसानों को आसान ऋण उपलब्ध होगा और वे अपनी फसल उत्पादन को बेहतर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि "यह बजट किसानों की आमदनी को बढ़ाने, कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और ग्रामीण विकास को गति देने वाला है। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।"

कृषि मंत्री ने यूरिया उत्पादन को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को भी सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्वी भारत में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे यूरिया की आपूर्ति बढ़ेगी और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा, असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता वाला यूरिया संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता को लेकर छह साल का विशेष मिशन शुरू किया है, जिसमें तुअर, उड़द और मसूर जैसी फसलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह कदम दलहन की आयात निर्भरता को कम करेगा और किसानों की आय में वृद्धि करेगा।

श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बजट में ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्धि के लिए राज्यों के साथ मिलकर योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया है। इससे हरियाणा समेत पूरे देश के किसानों को फायदा होगा और कृषि क्षेत्र को नई मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए ये फैसले किसानों को सशक्त बनाने के साथ-साथ देश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होंने कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

हरियाणा के किसानों को होगा विशेष लाभ

कृषि मंत्री ने कहा कि इस बजट के तहत हरियाणा के किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी। राज्य में कई जिले ऐसे हैं, जहां कृषि उत्पादन कम है और अब प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत वहां विशेष फोकस किया जाएगा। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा बढ़ने से हरियाणा के छोटे और मध्यम किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर इन योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करेगी ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके और हरियाणा कृषि क्षेत्र में एक आदर्श राज्य बन सके।

श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बजट 2025-26 किसानों के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आया है। यह बजट कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने, किसानों की आय बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प है, जिसमें विश्वास की शक्ति, विकास की आकांक्षा और एक विकसित राष्ट्र की प्रतिबद्धता झलकती है। उन्होंने कहा कि यह बजट दूरदर्शी और समावेशी है, जो समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र की जरूरतों का ध्यान रखता है। उन्होंने कल्याणकारी और मानवीय बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हार्दिक आभार प्रकट किया।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
टांगरी बांध, (अंबाला कैंट ) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है, इससे टांगरी नदी का पानी शहर में नहीं आ सकेगा ” : श्री अनिल विज
केंद्रीय बजट से हरियाणा में भी होगा स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार : कुमारी आरती सिंह राव सय्याम मजूमदार की उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक –विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
बजट 2025-26 से देश विकास को मिलेगी नई गति: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
फतेहाबाद में कोहरे के चलते हादसा, नहर में गिरी कार, 10 लोग लापता
डीजीआईपीआर पांडुरंग को एंडब्ल्यूबी ने सौंपा ज्ञापन
हरियाणा सरकार ने 7 IAS अधिकारियों का किया तबादला
मैंने विभिन्न अधिकारियों को लिखकर भी दिया है लेकिन 100 दिन बीत गए, ना मुझसे पूछा गया और ना ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई" - अनिल विज
14 और 15 फरवरी को चंडीगढ़ में प्राइड की टीम देगी ट्रेनिंग,लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि, सीएम सैनी भी रहेंगे मौजूद
गुणवत्तापरक कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट : विपुल गोयल