Saturday, February 22, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
अशोक छाबड़ा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सरकार में मीडिया को-ऑर्डिनेटर नियुक्तमशीनें लग चुक हैं, यमुना साफ होकर रहेगी: मोहन सिंह बिष्टप्रयागराज: 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं अब तक त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नानमहाशिवरात्रि स्नान को लेकर रेलवे अलर्ट, क्राउड कंट्रोल के लिए प्रमुख स्टेशनों पर बनाए होल्डिंग एरियापीएम मोदी आज भारत मंडपम में SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का करेंगे उद्घाटन दिल्ली सरकार में विभागों का बंटवारा, आशीष सूद को गृह मंत्रालयदिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम ने पहला मैच जीता, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
 
Haryana

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का आप पार्टी पर तंज "मेरा 40 साल का राजनीतिक तजुर्बा है कि जो रोता है वो खोता है

February 05, 2025 12:19 PM
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर तंज कसते हुए कहा कि "मेरा 40 साल का राजनीतिक तजुर्बा है कि जो रोता है वो खोता है। उन्होंने कहा कि मैने सुबह आतिशी को शिकायत करते हुए और रोते हुए सुना और देखा है, ऐसे लोग जीता नहीं करते, हारा करते है"। 
 
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान कि ये चुनाव नहीं बल्कि धर्म युद्ध है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।  
 
*"मैने अरविंद केजरीवाल का मुरझाया हुआ चेहरा देखा है, और वो स्वीकार कर चुके है कि वो हार रहे है" - विज*
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आप की 55 सीट से ज्यादा आएंगी, के प्रश्न के उत्तर में अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि "मैने अरविंद केजरीवाल का मुरझाया हुआ चेहरा देखा है, और वो स्वीकार कर चुके है कि वो हार रहे है"।
 
*"हर व्यक्ति को कानून के तहत कार्यवाही करने का हक है" - विज*
 
 यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने को लेकर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मामला दर्ज हुआ है जिसको लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि "हर व्यक्ति को कानून के तहत कार्यवाही करने का हक है, और जिस भी व्यक्ति ने यह कार्यवाही की होगी, कानून के तहत ही की होगी"।
 
*"हरियाणा में चारों तरफ कमल का फूल खिलेगा" - विज*
 
हरियाणा में एक बार फिर से नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि "हरियाणा में चारों तरफ कमल का फूल खिलेगा"। 
 
*"हर बात का बतंगड़ बनाना विपक्ष की आदत होती है असलियत तो असलियत होती है" - विज*
 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कुंभ के मेले को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार सही जानकारी नहीं दे रही, के सवाल के जवाब में अनिल विज ने पलटवार करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि "हर बात का बतंगड़ बनाना विपक्ष की आदत होती है असलियत तो असलियत होती है"। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने एक एक जानकारी दी है।
 
*"अधिकारियों को रास्ता दिखाने के लिए परिवहन मंत्री रोड पर उतरा है और अधिकारी भी रोड पर उतरे" - विज*
 
पत्रकारों ने जब सवाल किया कि परिवहन मंत्री को खुद रोड पर उतरना पड़ा क्या अधिकारी काम नहीं करते, जिस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "इसका एक दूसरा भी अर्थ निकाला जा सकता है। अधिकारियों को रास्ता दिखाने के लिए परिवहन मंत्री रोड पर उतरा है और अधिकारी भी रोड पर उतरे और जो भी अवैध रूप से और बिना कागज के वाहन चल रहे है उन सबको रोके और उनका चालन करें"।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
अशोक छाबड़ा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सरकार में मीडिया को-ऑर्डिनेटर नियुक्त
चंडीगढ़:IAS अनुराग रस्तोगी बने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव,आदेश जारी हुए
कैंसर पीड़ित पत्रकार अर्चना सेठी को एमडब्ल्यूबी ने दी 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद
ज्ञानेश कुमार देश के मुख्य चुनाव आयुक्त बने* *इसके साथ ही IAS डॉ विवेक जोशी भारत के चुनाव आयुक्त नियुक्त हुए* ज्ञानेश कुमार और डॉ विवेक जोशी की नियुक्ति के आदेश हुए जारी डॉ विवेक जोशी के चुनाव आयुक्त बनने के बाद अब हरियाणा में जल्द होगी नए मुख्य सचिव की नियुक्ति IAS अनुराग रस्तोगी हरियाणा के नए मुख्य सचिव होंगें - सूत्र हरियाणा में मधुमक्खी पालन पर दिया जा रहा ज़ोर : श्याम सिंह राणा,कहा ,वर्ष 2030 तक 15,500 मीट्रिक टन शहद के उत्पादन का है लक्ष्य* - *मधुमक्खी पालन नीति बनाने वाला हरियाणा पहला राज्य*
हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण आज चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए
सोनीपत की अदालत ने यमुना में जहर वाले दावे पर अरविंद केजरीवाल को किया तलब प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन लेकर शुरू किया कारोबार, आज दूसरों को दे रही रोजगार देशी विदेशी पर्यटकों के लिए अरावली की वादियों में सजा है शिल्प मेला
कृषि ट्रैक्टरों के सीएमवीआर प्रमाणीकरण का सर्टिफिकेट अब हिसार के उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान से भी मिलेगा, उत्तर भारत में कृषि जगत से जुड़े निर्माताओं को मिलेगा सीधा लाभ – मुख्यमंत्री