Friday, February 21, 2025
Follow us on
 
Haryana

देशी विदेशी पर्यटकों के लिए अरावली की वादियों में सजा है शिल्प मेला

February 15, 2025 06:15 PM

फरीदाबाद में गत सात फरवरी से अरावली पर्वत श्रृंखला की खूबसूरत वादियों में चल रहा 38 वां अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2025 दिन प्रतिदिन अपने शबाब की ओर बढ़ रहा है, जो 23 फरवरी को सम्पन्न होगा। इस बार 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार 7 फरवरी को अपने कर कमलों से किया था जबकि इसका विधिवत समापन केंद्रीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर के कर कमलों से होगा।


सूरजकुंड में लगे इस शिल्प महाकुंभ में निरंतर पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है तथा पूरे उत्साह व उमंग के साथ पर्यटक मेले का आनंद ले रहे हैं। शाम के समय पर्यटकों की भीड़ मेला परिसर के हर कोने में देखी जा सकती हैं। मेला में स्थित छोटी व बड़ी और महा चौपाल में पर्यटक देशी व विदेशी कलाकारों की भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। हल्की सर्दी के मौसम के बावजूद पर्यटकों में शिल्प मेला के प्रति काफी रूझान देखने को मिल रहा है, विशेषकर सांय के समय मेला क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों का काफी आवागमन देखने को मिल रहा है। मेले में लगी स्टॉल्स पर युवाओं की शिल्प कला में रुचि देखते ही बन रही है। आगंतुक शिल्पकारों से न केवल सामान की खरीददारी कर रहे हैं बल्कि शिल्पकारों से कौशल के क्षेत्र में उनके हुनर की कहानी से भी रूबरू हो रहे हैं।


मेला परिसर में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां सेल्फी लेने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। मेला परिसर में इस बार महा चौपाल के साथ लगते क्षेत्र में मनोरंजन पार्क में लगे झूले भी आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। पर्यटक एक ओर विभिन्न झूलों का आनंद उठा रहे हैं, वहीं जगह-जगह कलाकारों के साथ लोक वाद्य यंत्रों पर झूमते नजर आ रहे है। फूड कोर्ट की स्टॉल्स पर विभिन्न लजीज व्यंजनों का स्वाद भी पर्यटक चख रहे हैं।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
चंडीगढ़:IAS अनुराग रस्तोगी बने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव,आदेश जारी हुए
कैंसर पीड़ित पत्रकार अर्चना सेठी को एमडब्ल्यूबी ने दी 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद
ज्ञानेश कुमार देश के मुख्य चुनाव आयुक्त बने* *इसके साथ ही IAS डॉ विवेक जोशी भारत के चुनाव आयुक्त नियुक्त हुए* ज्ञानेश कुमार और डॉ विवेक जोशी की नियुक्ति के आदेश हुए जारी डॉ विवेक जोशी के चुनाव आयुक्त बनने के बाद अब हरियाणा में जल्द होगी नए मुख्य सचिव की नियुक्ति IAS अनुराग रस्तोगी हरियाणा के नए मुख्य सचिव होंगें - सूत्र हरियाणा में मधुमक्खी पालन पर दिया जा रहा ज़ोर : श्याम सिंह राणा,कहा ,वर्ष 2030 तक 15,500 मीट्रिक टन शहद के उत्पादन का है लक्ष्य* - *मधुमक्खी पालन नीति बनाने वाला हरियाणा पहला राज्य*
हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण आज चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए
सोनीपत की अदालत ने यमुना में जहर वाले दावे पर अरविंद केजरीवाल को किया तलब प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन लेकर शुरू किया कारोबार, आज दूसरों को दे रही रोजगार
कृषि ट्रैक्टरों के सीएमवीआर प्रमाणीकरण का सर्टिफिकेट अब हिसार के उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान से भी मिलेगा, उत्तर भारत में कृषि जगत से जुड़े निर्माताओं को मिलेगा सीधा लाभ – मुख्यमंत्री
कैंसर से बचाव के लिए हरियाणा में व्यापक स्तर पर प्रयास जारी - नायब सिंह सैनी भाजपा के सबसे बड़े नेता अनिल विज को बड़ा झटका, अंबाला छावनी में भाजपा संगठन कर रहा बड़ी बैठक मंडल के अध्यक्ष ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर