Thursday, November 28, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा निर्माण मजदूरों के लिए विशेष सहायता की घोषणाऑस्ट्रेलिया के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की मुलाकातमहाराष्ट्र में CM पद पर खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली बुलाए गए- सूत्रमुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में लगी भीषण आगझांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में सरकार का बड़ा एक्शन, प्रिंसिपल को हटाया, 3 अन्य निलंबितBPSC 69th Result घोषित, उज्जवल कुमार उपकार बने टॉपरहरियाणा ने लगातार तीसरी बार जीता राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारएमडब्ल्यूबी द्वारा पलवल के पत्रकार माधुर को पत्नी व बेटे को ह्दयघात लगने पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण के हाथों दिलाई आर्थिक सहायता
 
Haryana

ऑस्ट्रेलिया के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

November 27, 2024 09:21 PM

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है और कई देश हरियाणा में अपने परिसर स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं। इसी के अनुरूप, ऑस्ट्रेलिया के छह शीर्ष विश्वविद्यालयों के एक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के उप उच्चायुक्त श्री निक मैककैफ्रे के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए गुरुग्राम में एक परिसर स्थापित करने में गहरी रुचि व्यक्त की।

 

ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल में श्री मैथ्यू जॉनसन, मिनिस्टर काउंसलर, शिक्षा और अनुसंधान, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग तथा प्रोफेसर साइमन बिग्स, आईआरयू के अध्यक्ष व जेम्स कुक विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रेसिडेंट और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल थे।

 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें एक मौजूदा भवन व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने सहित राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस संबंध में जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विदेश सहयोग विभाग बनाया हुआ है, जिसका कार्य इस प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करना है। विदेश सहयोग विभाग ऑस्ट्रेलिया के अभिनव अनुसंधान विश्वविद्यालयों (आईआरयू) की आवश्यकताओं के अनुसार आगे के स्थानों के लिए समन्वय स्थापित करेगा।

 

परिसर की स्थापना के साथ, छात्रों को अब ऑस्ट्रेलिया जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि वे यहीं हरियाणा में ही स्नातक पाठ्यक्रम में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। अपनी पढ़ाई पूरी करने पर, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय से एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, जो न केवल हरियाणा में बल्कि वैश्विक स्तर पर आकर्षक नौकरी के अवसरों के द्वार खोलेगा।

 

यह पहल हरियाणा के छात्रों को विदेश में अध्ययन करने से जुड़ी भारी ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों में बचत करने में मदद करेगी।  12वीं कक्षा के बाद, इस परिसर में छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), वित्तीय प्रौद्योगिकी, पर्यटन और आतिथ्य तथा खेल प्रबंधन में चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम करने का अवसर मिलेगा। पाठ्यक्रमों की श्रेणियों को जरूरतों के अनुरूप धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।

 

प्रतिनिधिमंडल ने अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत पर भी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री की लोगों के प्रति मैत्रीपूर्ण व्यक्तित्व की भी सराहना की।

 

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के उप उच्चायुक्त श्री निक मैककैफ्रे ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी सहयोग के नए द्वार खोले हैं, जिसमें शिक्षा क्षेत्र परस्पर सहयोग का सबसे बड़ा क्षेत्र है।

 

प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया गया कि हरियाणा इस वर्ष भागीदार देश तंजानिया के साथ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मना रहा है। पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया हरियाणा का भागीदार देश था। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सम्मान स्वरूप श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की।

 

बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश, विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार श्री पवन चौधरी तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर लोहान भी उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा निर्माण मजदूरों के लिए विशेष सहायता की घोषणा
हरियाणा ने लगातार तीसरी बार जीता राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार
एमडब्ल्यूबी द्वारा पलवल के पत्रकार माधुर को पत्नी व बेटे को ह्दयघात लगने पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण के हाथों दिलाई आर्थिक सहायता
शाश्वत मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक भारत की जरूरतों को भी समझते थे हमारे संविधान निर्माता : कल्याण
कमेटियों की कार्यशैली में निखार लाने के लिए कल्याण ने दिए गुर
हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ललित बतरा बने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन
मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में संविधान दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय अमृत महोत्सव समारोह में की शिरकत
हरियाणा सरकार को मिला नया हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधिवत पूजा कर यात्रा की शुरुआत की
जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों की कार्य समीक्षा करने जिले में पहुंचे थे मुख्य सचिव विवेक जोशी
अखिल हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता- 2024 आयोजित