Friday, December 27, 2024
Follow us on
 
Haryana

अखिल हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता- 2024 आयोजित

November 24, 2024 05:43 PM

बच्चो में सड़क सुरक्षा की संस्कृति पैदा करने के उद्देश्य से राज्य भर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अखिल हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता -2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 44 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।


          पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में विद्यार्थी सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थी श्रेष्ठ शिक्षक होते हैं। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थी न केवल स्वयं सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक होंगे बल्कि अपने अभिभावकों से भी यातायात के नियमों की पालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है और सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी के अभाव के कारण कई बार लोग सड़क दुर्घटनाओ का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा चालक, वाहन और सड़कों की गुणवत्ता इन तीन कारकों पर निर्भर करती है इनमें से चालक की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। ड्राइविंग कौशल का अभाव सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है इसके बारे में आमजन में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।


          उन्होंने बताया कि हरियाणा की सड़कों को आमजन के लिए सुरक्षित बनाने के लिए इस अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूक किया गया। इसके अलावा, आवश्यकता अनुरूप रोड इंजीनियरिंग अर्थात सड़क अभियांत्रिकी में सुधार करते हुए संबंधित विभाग की जवाबदेही सुनिश्चित की गई। इतना ही नहीं , दुर्घटना के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल भी की गई । सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयो में सड़क सुरक्षा ,ज्ञान केंद्र तथा रोड सेफ्टी क्लबो की स्थापना करते हुए इनका संचालन किया गया। सड़क सुरक्षा फंड की स्थापना कर सभी इच्छुक संस्थाओं तथा विभागों को समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई। इतना ही नहीं, सभी शहरों में चालक प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना करते हुए वहां पर प्रशिक्षण करवाया गया।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जताया दुख
अटल सरकार में शुरू हुए व्यवस्था परिवर्तन के काम को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी : पंडित मोहन लाल बड़़ौली
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गुरुग्राम में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 का निमंत्रण दिया
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज थी कुरीतियों के प्रति आवाज – हरविंद्र कल्याण
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
अटल बिहारी की जयंती पर हरियाणा सरकार आज मना रही हैं सुशासन दिवस
IAS विजयेंद्र कुमार को मिली एडिशनल जिम्मेदारी, विजयेंद्र कुमार को नियुक्ति और कार्मिक विभाग (DoAP) के प्रधान सचिव का भी मिला पदभार
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक आलोक मित्तल ने आज पंचकूला स्थित हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में पदभार संभाला
हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा : महिपाल ढान्डा शिक्षा मंत्री हरियाणा
मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रधान सचिव राजेस खुल्लर,अनुराग अग्रवाल एसीएस,भारत भूषण भारती,मुकेश गर्ग व सरस्वती बोर्ड के आधिकारियो की बैठक हुई जिसने सरस्वती बोर्ड के कार्यों व आगामी योजनाओं पर विचार हुआ। CM का आभार नदीतमे_सरस्वती