Sunday, November 24, 2024
Follow us on
 
Haryana

जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों की कार्य समीक्षा करने जिले में पहुंचे थे मुख्य सचिव विवेक जोशी

November 24, 2024 05:48 PM
हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी ने कहा है कि शीर्ष पदों पर आसीन अधिकारी अपने विभाग में इस प्रकार की कार्यप्रणाली स्थापित करें कि आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण तीव्रता से हो। इसमें नई तकनीक और विशेषज्ञ सेवाओं का सहारा लें।
गुरुग्राम,   में आज जिला प्रशासन, जीएमडीए, एमसीजी, एचएसआईडीसी, एनएचएआई आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी तंत्र से जुड़ा हुआ कोई ठेकेदार या प्राइवेट कंपनी विभाग के मानदंडों पर खरा नहीं उतरती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
  अधिकारी सुनिश्चित करें कि यहां लोग बिजली, पानी, सड़क जैसी आधारभूत समस्याओं के कारण
 परेशान न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी सिटिजन को इस तरह की समस्या आए तो इसका मौके पर ही निपटारा हो। उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों के साथ अधिकारियों को कदम ताल मिलाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी दफ्तर में कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि वह सरकार का चेहरा है। ऐसे में कर्मचारी अधिकारी सरकार की तरह जनहित में अग्रणी भूमिका निभाएं।
 
 
 मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि शहर की सफाई, वेस्ट मैनेजमेंट, एमसीजी या जीएमडीए की सेवाओं को नई तकनीक से जोड़ा जाना चाहिए। इसमें विभागीय अधिकारी किसी दूसरे राज्य के कुशल विशेषज्ञ अथवा कंपनी की सेवाएं भी ले सकते हैं। जीएमडीए व एमसीजी की परियोजनाओं पर विचार-विमर्श करते हुए मुख्य सचिव ने गुरुग्राम शहर के निवासियों को पर्याप्त जनसुविधाएं मिलनी चाहिए। सभी विभाग आपस में तालमेल कर अपनी योजनाओं को तैयार करें।
 बैठक में मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि जल्दी ही चंडीगढ़ मुख्यालय पर एमसीजी, जीएमडीए व संबधित एजेंसी के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। इस दौरान पेयजल आपूर्ति, पानी की निकासी, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक रोशनी, सड़कों का निर्माण, विभागीय मामलों का ठोस हल निकालने के लिए संबंधित विभाग के मुखियाओं को शामिल किया जाएगा। उन्होंने गुरुग्राम के आस-पास के गांवों में नहरी पानी की सप्लाई व आपूर्ति संबंधी परेशानियों की ग्राउंड रिपोर्ट मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।
    इस अवसर पर गुरुग्राम मंडल आयुक्त आर.सी. बिढान ने कहा कि जीएमडीए व एमसीजी को शहर की बढ़ती आबादी को मद्देनजर रखते हुए दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करनी होगी।
 
गुरुग्राम प्रदेश के अन्य शहरों से अलग, जल भराव, सड़क पानी की नहीं होने देंगे समस्या - मुख्य सचिव विवेक जोशी
 प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए शहर में मौजूद रहे। उन्होंने जीएमडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।
मुख्य सचिव ने कहा कि गुरुग्राम किसी अन्य शहर से अलग है। यहां सिटिजन काफी सजग है। इस दौरान उन्होंने लगभग तीन घंटे बैक-टू-बैक अलग-अलग विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से गुरुग्राम में बरसात के दौरान होने वाले जलभराव, पेयजल व्यव्स्था, स्वच्छता पर मंथन किया गया।
-
अगले छह माह में मुख्य सड़कों का मरम्मत कार्य होगा पूरा- जीएमडीए सीईओ
मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी ने जीएमडीए के अधिकारियों संग गुरुग्राम में जलभराव, पेयजल व्यवस्था, सड़क व्यवस्था, शहर की परिवहन व्यवस्था, विभिन्न प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए जमीन की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की। इस दौरान जीएमडीएम के सीईओ श्री ए. श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मुख्य सड़कों का मरम्मत कार्य जीएमडीए अगले छह माह में पूरा कर लेगा। इसके अलावा अगले वर्ष जीएमडीए की बस सेवा में नई बसें शामिल की जाएंगी। ऐसे में यह ध्यान रखा जाएगा कि आम नागरिकों को बेहतर परिवहन सेवा मिले और कनेक्टिविटी की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निपटने के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर स्टडी भी की जा रही है। नरसिंहपुर, खांडसा, राजीव चौक, इफको चौक, एंबियंस माल आदि स्थानों पर होने वाले जलभराव को रोकने की कार्य-योजना के बारे में विस्तार से बताया।
 
नगर निगम तकनीकों का प्रयोग कर बढ़ाएगा जनसुविधा
 नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने बताया कि बंधवाड़ी में 14 लाख टन कचरे से ऊर्जा उत्पादन के लिए तीन टेंडर लगाए जाने हैं। मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि टेंडर की नियम-शर्तें सोच समझ कर तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टैक्स रिकवरी के लिए मकान के किरायेदार व मालिक दोनों को मैसेज भेजा जाए
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
अखिल हरियाणा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता- 2024 आयोजित जनहित के फैसलों की बदौलत मिल रहा है भारी जनसमर्थन : रणबीर गंगवा नशे से दूर रहें युवा : डॉ अरविंद शर्मा किसान समृद्ध होगा, तभी देश भी समृद्ध होगा : गौरव गौतम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुना प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ का 116वां एपिसोड मुख्यमंत्री ने की नरवाना में महर्षि वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा
चंडीगढ़ स्थित सन्त कबीर कुटीर पधारने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत एवं अभिनन्दन कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज नौवें अंतर्राष्ट्रीय गीता महाउत्सव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए
सिरसा का मेडिकल कॉलेज चिकित्सा के क्षेत्र में होगा मील का पत्थर साबित, मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण पर सरकार की सख्ती, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न होने पर नहीं मिलेगा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, कलर्ड स्टीकर भी जरूरी