COURTESY NBT NOV 14
नई डिवाइस में खून निकालने की जरूरत नहीं होगी
Rahul.Anand@timesgroup.com
शुगर लेवल जांचने के लिए अब न तो खून निकालने की जरूरत होगी और न ही किसी स्ट्रिप की। असल में, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की पहल पर नई टेक्नीक से ऐसी डिवाइस बनाई गई है, जिस पर हाथ रखते ही डायबीटीज के मरीजों का शुगर लेवल पता चल जाएगा। फिलहाल इस डिवाइस की टेस्टिंग चल रही है। मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कई कंपनियां इस पर तेजी से काम रही हैं ताकि देश में बढ़ते डायबीटीज के मरीजों को जांच की सस्ती सुविधा मिल सके।
अभी शुगर की जांच के लिए खून निकालकर और उसे ग्लूकोमीटर के जरिए टेस्ट करना होता है। या फिर लैब में जांच करानी पड़ती है। ICMR के वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर के मुताबिक, नई डिवाइस में किसी स्ट्रिप का इस्तेमाल नहीं होता है। इससे शुगर लेवल नापने के लिए खून की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले, ICMR ने ग्लूकोमीटर के लिए महज 5 रुपये कीमत वाली देश की सबसे सस्ती देसी स्ट्रिप भी बनाई थी। पहले देसी स्ट्रिप की कीमत 2 रुपये रखने की बात थी, लेकिन बेहद सस्ती होने के कारण कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिलहाल बाजार में एक स्ट्रिप की कीमत 15 से 20 रुपये तक है। नई डिवाइस के बाजार में आने से स्ट्रिप आदि का खर्च भी बचेगा