COURTESY NBT FEB 16
वुहान के अस्पताल में काम के बीच फुर्सत के कुछ पल• हॉन्ग कॉन्ग : दुनिया के कई देशों में फैले कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी चेतावनी जारी कर चुका है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसका इलाज नहीं ढूंढा गया तो यह और ज्यादा तबाही मचा सकता है। कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या सार्स वायरस से मरने वालों की संख्या को पार कर चुकी है। सार्स वायरस से चीन में 747 मौतें हुई थीं। इस बीच हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने चेताया है कि अगर कोरोना वायरस को नहीं रोका गया तो यह दुनिया की 60 फीसदी आबादी को संक्रमित कर देगा। संक्रमित हर 100 में से 1 व्यक्ति की यह जान भी ले लेगा। अगर ऐसा हुआ तो कोरोना से करीब 5 करोड़ लोग अपनी जान गंवा देंगे। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि यह किस हद तक सच होगा इसके बारे में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि हम अभी यह नहीं जानते कि कोरोना कितना खतरनाक है और कितने लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
दुनियाभर के कई देशों में 67 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 6 फरवरी के बाद से संक्रमण के मामलों में कमी आनी शुरू हुई है। (एनबीटी)