Tuesday, April 01, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
एक हफ्ते के अंदर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान संभव सूत्रहरियाणा के मुख्यमंत्री ने चण्डी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वादमुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कीगेहूं खरीद को लेकर सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम : मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी15 जून तक सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाये पूरा - मुख्यमंत्री यमुनानगर मे 800 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा : अनिल विजपात्र लोग उठायें सरकारी योजनाओं का लाभ - हरविन्द्र कल्याणजलभराव वाले क्षेत्रों के पानी का उपयोग मछली पालन और झींगा उत्पादन के लिए करें : कृषि मंत्री
 
Haryana

पंजाब में नशा करने वालों की गिनती करने से नशा करना नहीं छूट सकता - अनिल विज

March 27, 2025 03:59 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि ‘‘नशा व नशा तस्करों पर नकेल कसने और लगाम लगाने के लिए पंजाब सहित इस क्षेत्र के सभी राज्यों को मिलकर एक टास्क फोर्स बनानी चाहिए क्योंकि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाने के लिए नशेडियों व नशा तस्करों को नशा बेचने में कम समय लगता है इसलिए एक टास्क फोर्स बनाई जानी चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा नशेडियों की गिनती किए जाने वाले निर्णय के संबंध में कहा कि नशा करने वालों की गिनती करने से नशा करना नहीं छूट सकता है। इसके अलावा, श्री विज ने आप पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खडा करते हुए कहा कि ‘‘इनके (आप पार्टी) पास न नेतृत्व हैं, न ही नीति है और नीयत इनकी (आप पार्टी) तो ठीक नहीं है’’।  

श्री विज आज यहां चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों द्वारा पंजाब सरकार द्वारा नशा करने वालों की गिनती करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

*पंजाब हमारा सीमावर्ती राज्य है और सीमा पार से हमारी तरुणाई को खराब करने के लिए लगातार प्रयास होते रहते हैं- विज*

उन्होंने कहा कि ‘‘पजांब में गिनती करवाने से नशा तो नहीं छूट जाएगा बल्कि नशा छुड़ाने के लिए आप (पंजाब की आप पार्टी सरकार) क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब हमारा सीमावर्ती राज्य है और सीमा पार से हमारी तरुणाई को खराब करने के लिए लगातार प्रयास होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल ड्रोन से नशे का माल टारगेट जगह पर गिराया जाता है हालांकि हमारी सेनाएं हर समय चौकस सकती हैं फिर भी ऐसी हरकतें होती रहती है इसलिए पंजाब में नशेडियों की गिनती करने से कोई काम नहीं होगा, एक यह केवल बताने वाली बात है’’। श्री विज ने कहा कि ‘‘नशा व नशा तस्करों पर नकेल कसने और लगाम लगाने के लिए योजना बनानी चाहिए। यह योजना न केवल पंजाब के लिए बल्कि इस रीजन के सभी प्रदेशों को मिलकर एक टास्क फोर्स बनानी चाहिए क्योंकि नशेड़ियों व नशा तस्कारों को नशा बेचने के लिए एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाने में कम समय लगता है इसलिए एक टास्क फोर्स बनानी चाहिए’’।  

*‘‘नशा कम करने के लिए हरियाणा में एक अलग विभाग/विंग बनाया गया था, जब वे गृह मंत्री थे’’- विज*


उन्होंने कहा कि ‘‘नशा कम करने के लिए हरियाणा में एक अलग विभाग/विंग बनाया गया था, जब वे गृह मंत्री थे, क्योंकि हमारे रेगुलर पुलिस कर्मियों के पास अन्य बहुत से कार्य रहते है और इन कर्मचारियों को लगातार बदला नहीं जा सकता। इसलिए इस रीजन में सभी प्रदेशों को आपस में मिलकर ज्यादा अच्छे ढंग से इस प्रकार का प्रयास किया जाना चाहिए’’।  

*भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है- विज*

पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं को एक 1000 रूपए देने का ऐलान किया गया था और बजट भी आ गया और उसमें 1000 देने की कोई बात नहीं कही गई है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘एक चीज तय हो गई कि हिन्दूस्तान में वायदा निभाने वाली पार्टी केवल भारतीय जनता पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है।

*विपक्षी पार्टियां जनता को गुमराह करती है, धोखा देती हैं और राज करके मजे लूटती हैं - विज*

उन्होंने कहा कि हमने कठिन कठिन काम करके दिखाए हैं जैसे कि अनुच्छेद 370 को हटाना, राम मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त करना, तीन तलाक को खत्म करना, जिनके लिए ये (विपक्ष) बाहर रहकर बोलते थे, हमने अंदर रहकर करके करके दिखाया है और ये कार्य हम ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन यह जो दूसरी पार्टियों हैं, हालांकि मैं कहना नहीं चाहता हूं, परंतु ये सब धोखेबाज पार्टियां हैं। यह (विपक्षी पार्टियां) जनता को गुमराह करती है, धोखा देती हैं और राज करके मजे लूटती हैं’’।

*‘‘राजनीति में तीन चीजें बहुत जरूरी हैः- एक नेता, एक नीति और एक नियत’’- विज*


आम आदमी पार्टी की सरकार का पंजाब में तीसरे साल में प्रवेश करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘राजनीति में तीन चीजें बहुत जरूरी हैः- एक नेता, एक नीति और एक नियत। इनके (आप पार्टी) पास न नेतृत्व हैं, न ही नीति है और नीयत इनकी (आप पार्टी) तो ठीक नहीं है’’। 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
एक हफ्ते के अंदर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान संभव सूत्र हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चण्डी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गेहूं खरीद को लेकर सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम : मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 15 जून तक सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाये पूरा - मुख्यमंत्री यमुनानगर मे 800 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा : अनिल विज पात्र लोग उठायें सरकारी योजनाओं का लाभ - हरविन्द्र कल्याण जलभराव वाले क्षेत्रों के पानी का उपयोग मछली पालन और झींगा उत्पादन के लिए करें : कृषि मंत्री हरियाणा राज्य कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात रोहतक में होगा दो दिवसीय "हरियाणा फिल्म महोत्सव"