हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि "सभी मतदाताओं को प्रजातंत्र के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों से, मकान से, दुकान से निकलकर कुछ समय इस पर्व के लिए बिताना चाहिए और अपना मतदान कर वोट डालनी चाहिए"। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि "आज हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है और भारतीय जनता पार्टी की अंबाला छावनी में पूर्ण विजय होगी"।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों से सवालों के जवाब दे रहे थे। श्री विज ने आज अंबाला छावनी के शास्त्री कॉलोनी में बूथ नंबर 110 में अपने परिवार सहित मतदान किया।
*नगर निकाय में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो विकास तेज गति से होगा - विज*
उन्होंने कहा कि "आज हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है क्योंकि लोग भलीभांति जानते हैं कि यदि तीनों इंजनों की दिशा एक ही तरफ होगी, तो वह इंजन बहुत तेजी से चलेंगे, लेकिन दो इंजन एक तरफ और एक इंजन का मुंह दूसरी तरफ होगा तो वह आपस में टकराते रहेंगे और इस प्रकार से आगे बढ़ना मुश्किल है। इसलिए लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और प्रदेश में है और यदि नगर निकाय में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो विकास तेज गति से होगा"। उन्होंने कहा कि "यह विकास बिना रोक-टोक के और बिना किसी रूकावट के होगा और यदि कहीं पर भी किसी ने गलती कर दी तो विकास का पहिया वही अटका रहेगा तथा एक इंच भी आगे नहीं जाएगा"।
पत्रकारों द्वारा विज की भविष्यवाणी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी की अंबाला छावनी में पूर्ण विजय होगी"।
*"नगर निकाय चुनाव के होने से सबसे ज्यादा मैं खुश हूं" - विज*
नगर निकाय चुनाव होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "नगर निकाय चुनाव के होने से सबसे ज्यादा मैं खुश हूं क्योंकि नगर निकाय चुनाव न होने की वजह से इनका (पार्षदों) भी कार्य मुझे करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि मुझे 32 पार्षदों का और एक प्रधान का काम खुद करना पड़ता था इसलिए आज मैं बहुत खुश हूं और आज मुझे 66 आंखें और 66 हाथ मिलाने जा रहे हैं"।
*"कांग्रेस का इलेक्शन के दौरान पर रोना पुरानी आदत है" - विज*
कांग्रेस द्वारा वीवीपेट के इस्तेमाल को लेकर की गई शिकायत के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "कांग्रेस का इलेक्शन के दौरान पर रोना पुरानी आदत है। उन्होंने स्मरण करवाते हुए कहा कि आप पिछले चुनाव निकाल कर देख लो या खबरें निकाल कर देख लो कांग्रेस हमेशा ही बीवीपेट को लेकर चुनाव का रोना रोती रही है। जहां पर यह (कांग्रेस) जीते हैं वहां पर यह वीवीपेट के बारे में नहीं बोलते और इनकी जीभ को लकवा मार जाता है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटक में जीती थी तब भी किसी ने बीवीपेट की बात नहीं की। लेकिन जहां पर यह (कांग्रेस) चुनाव हारने लगते हैं तब इनको सिखाया जाता है कि जब चुनाव हारने लगे तो हाय हाय बीपीपेट हाय हाय बीपीपेट करने लग जाओ"।