जिला बार एसोसिएशन पंचकूला के चुनाव में शुक्रवार को एक रोमांचकारी मुकाबले में सीनियर एडवोकेट राकेश शर्मा ने एडवोकेट सतीश कुमार कादियान को चार वोटों के अंतर से हरा दिया। एडवोकेट राकेश शर्मा कामी की जीत पर बार एसोसिएशन में उनके समर्थकों में भारी खुशी पाई जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुए पंचकूला बार एसोसिएशन के चुनाव में 1012 वोट पोल हुए। प्रधान पद के मुकाबले में एडवोकेट राकेश कुमार शर्मा को 508 वोट, उनके प्रतिद्वंद्वी एडवोकेट सतीश कुमार कादियान को 504 वोट मिले। एडवोकेट शर्मा ने इस चुनाव में 4 वोटों से जीत दर्ज की। इसके अलावा उपप्रधान पद पर एडवोकेट ओम प्रकाश मोहर, सचिव पद पर कुलवीर सिंह सैनी तथा कोषाध्यक्ष के पद पर एडवोकेट रविंद्र कुमार विजयी रहे।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि उपप्रधान पद पर जीते एडवोकेट ओम प्रकाश मोहर को 558 वोट, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जीवन सिंह सैनी 454 वोट , सचिव पद पर जीते कुलवीर सिंह सैनी को 659 वोट, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अमित कुमार गोयल को 353 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर जीते रविंद्र कुमार को 517 वोट, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भगवान दास को 420 वोट और संजीव कुमार मेहरा को 75 वोट ही मिले।