Monday, January 13, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए दी बड़ी राहत -कृषि मंत्री ने 184 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में किए ट्रांसफरखेल मंत्री ने दी बास्केटबॉल की विजेता टीमों को बधाईमुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं के लिए सौग़ातों की लगाई झड़ी ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 ज़िम का किया उदघाटनउत्तराखंड के पौड़ी में बस हादसा, चलती बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क से 100 मीटर नीचे पलटीआईपीएल अध्यक्ष बने रहेंगे अरुण धूमलदिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर होंगे 1997 बैच के IPS ऑफिसर विजय कुमारदिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की तीसरी गारंटी, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपयेPM मोदी कल J-K का दौरा करेंगे और सोनमर्ग सुरंग परियोजना का उद्घाटन करेंगे
 
Haryana

खेल मंत्री ने दी बास्केटबॉल की विजेता टीमों को बधाई

January 12, 2025 05:51 PM

हरियाणा के खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने ऑल इंडिया बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता की हरियाणा की महिला व पुरुषों की विजेता टीमों को बधाई दी। विजेता टीमों के खिलाड़ी आज खेल मंत्री श्री गौरव गौतम से उनके चंडीगढ़ निवास पर मिले। इस मौके पर खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति का खिलाड़ियों को पूरा लाभ मिल रहा है। हमारे खिलाड़ी राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। हरियाणा की खेल नीति का देश के दूसरे राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए अग्रसर है।

बता दे की ऑल इंडिया बास्केटबॉल सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 3 से 8 जनवरी को दिल्ली में आयोजित की गई थी, जिसमें हरियाणा की पुरुषों की टीम ने कांस्य पदक और महिलाओं की टीम ने रजत पदक जीता। पुरुषों की टीम के कप्तान जींद के वरिष्ठ कोच अनिल आर्य रहे। इस प्रतियोगिता में पुरुषों की टीम ने पहली बार पदक जीता है।

इस मौके पर बास्केटबॉल कोच अमरजीत कौर व हर्ष, फेंसिंग कोच कोमल, हैंडबॉल कोच मनोज कुंडू व अन्य कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

क्रमांक 2025

 

मैकॉले पद्धति को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बदलना पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल : डॉ अरविंद शर्मा

- सोनीपत में तीन जिलों से शिक्षाविदों, अभिभावकों से कैबिनेट मंत्री डॉ शर्मा ने किया संवाद

चंडीगढ़ , 12 जनवरी - हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति को पूर्ण रूप से बदलते हुए नए स्वरूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। वैदिक काल में दुनिया भर से विद्वान गुरूकुल शिक्षा व्यवस्था में शोध के लिए भारत आते थे। आज प्रधानमंत्री इस शिक्षा नीति में भारतीयता, भारतीय भाषाओं, संस्कार, मूल्य पर आधारित कौशल विकास व बहुविषयक शिक्षा को बढावा दे रहे हैं, ताकि एक बार फिर भारत विश्व गुरू बन सके।

वे आज सोनीपत जिला के दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-भारतीय शिक्षा, संस्कार, मूल्य और आपके सुझाव विषय पर आयोजित सम्मेलन में सोनीपत, पानीपत व जीन्द जिला के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व विद्यालयों के शिक्षकों व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। डॉ अरविंद शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने दुनिया भर में अपने क्रांतिकारी विचारों से युवाओं को जागृत करने, संघर्ष करने और निरंतर सीखने की पद्ति को अपनाने का जो आह्वान किया था, आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उन विचारों का अक्षरशः पालन कर रहे हैं।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को गंभीरता से लागू किया। आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व व शिक्षामंत्री श्री महिपाल ढांडा की अगुवाई में हरियाणा इस नीति को लागू करने में देश में अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहा है। उन्होंने शिक्षा नीति की विशेषताओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस नीति में बच्चा दबाव में नहीं, अपितु रूचिकर भाव से शिक्षा ग्रहण करेगा।

डॉ अरविंद शर्मा ने सम्मेलन में आए शिक्षाविदों से आह्वान किया कि वो शिक्षा नीति का पूरी तरह अध्ययन करें और इसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सुझाव दें। उनके निर्देश पर मुरथल विवि द्वारा सुझाव लेने के लिए एक ईमेल आईडी nep2020@dcrustm.org भी जारी की गई, ताकि शिक्षाविद अपने सुझाव दे सकें।

इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा परिषद के चेयरमैन कैलाश चंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की।

प्राथमिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक श्री रिपुदमन सिंह ढिल्लों ने सरकार द्वारा नीति लागू करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

 विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने भी शिक्षा नीति को लेकर अपने विचार सांझा किए।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए दी बड़ी राहत -कृषि मंत्री ने 184 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में किए ट्रांसफर
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं के लिए सौग़ातों की लगाई झड़ी ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 ज़िम का किया उदघाटन
आगामी शैक्षणिक सत्र से कोई भी स्कूल ऐसे नहीं बचेगा, जहां शिक्षकों की कमी हो - नायब सिंह सैनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को पूरा कर रही है मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन – हरविंद्र कल्याण
एमडीयू रोहतक में 12 को आयोजित होगा गौरवशाली युवा समारोह, तैयारियां जोरों पर
विजय सिंह दहिया को बनाया अम्बाला जिले का प्रभारी आयोग ने अधिसूचित सेवा में देरी के लिए उपभोक्ता को 3,000 रुपये का मुआवजा देने को दिये आदेश जंगल सफारी परियोजना को फलीभूत करेगा वन विभाग-राव नरबीर सिंह वर्ष-2024 में ठगी गई राशि रोकने में देश भर में हरियाणा का प्रथम स्थान, जबकि वर्ष-2023 में था 23वें पायदान पर, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित हरियाणा को एक बार फिर मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदेश ने लॉजिस्टिक ईज एक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स (लीड्स) 2024 सर्वेक्षण में "अचीवर्स" श्रेणी को लगातार तीसरे वर्ष रखा बरकरार