Friday, January 10, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
एमडीयू रोहतक में 12 को आयोजित होगा गौरवशाली युवा समारोह, तैयारियां जोरों परविजय सिंह दहिया को बनाया अम्बाला जिले का प्रभारीआयोग ने अधिसूचित सेवा में देरी के लिए उपभोक्ता को 3,000 रुपये का मुआवजा देने को दिये आदेशजंगल सफारी परियोजना को फलीभूत करेगा वन विभाग-राव नरबीर सिंहवर्ष-2024 में ठगी गई राशि रोकने में देश भर में हरियाणा का प्रथम स्थान, जबकि वर्ष-2023 में था 23वें पायदान पर, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानितहरियाणा को एक बार फिर मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदेश ने लॉजिस्टिक ईज एक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स (लीड्स) 2024 सर्वेक्षण में "अचीवर्स" श्रेणी को लगातार तीसरे वर्ष रखा बरकरार80 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण मानव त्रुटियां – अनिल विजमुख्यमंत्री ने हिसार में बजट पूर्व परामर्श बैठक में किसानों और एफपीओ से जुड़े सदस्यों से लिए सुझाव
 
Haryana

जंगल सफारी परियोजना को फलीभूत करेगा वन विभाग-राव नरबीर सिंह

January 09, 2025 06:02 PM

हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अरावली पर्वतीय श्रृंखला में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की परियोजना जंगल सफारी पर तेजी से कार्य किया जाए और व्यक्तिगत रूप से वहां जाकर स्थिति का जायजा लें, ताकि जल्द से जल्द इसे धरारतल पर लाया जा सके।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस परियजोना की जिम्मेवारी अब सैद्धांतिक रूप से पर्यटन विभाग से लेकर वन्य एवं वन्य जीव विभाग को सौंप दी है। इसलिए अब विभाग के अधिकारियों के जिम्मेवारी है कि किस जीव जंतु को इस सफारी में कहां रखना है, इसे तय करना है। जिस एजेंसी को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयारी करने की जिम्मेवारी दी गई है उस पर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस पूर्व भी मंत्री राव नरबीर सिंह अरबेनियन में ग्रीन वाल परियोजना का अवलोकन कर चुके हैं और इसे परियोजना को भी अरावली पर्वतीय श्रृंखला में लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं।

बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, हरियाणा के प्रधान प्रमुख वन संरक्षक श्री जगदीश चंद्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
एमडीयू रोहतक में 12 को आयोजित होगा गौरवशाली युवा समारोह, तैयारियां जोरों पर
विजय सिंह दहिया को बनाया अम्बाला जिले का प्रभारी आयोग ने अधिसूचित सेवा में देरी के लिए उपभोक्ता को 3,000 रुपये का मुआवजा देने को दिये आदेश वर्ष-2024 में ठगी गई राशि रोकने में देश भर में हरियाणा का प्रथम स्थान, जबकि वर्ष-2023 में था 23वें पायदान पर, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित हरियाणा को एक बार फिर मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदेश ने लॉजिस्टिक ईज एक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स (लीड्स) 2024 सर्वेक्षण में "अचीवर्स" श्रेणी को लगातार तीसरे वर्ष रखा बरकरार 80 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण मानव त्रुटियां – अनिल विज मुख्यमंत्री ने हिसार में बजट पूर्व परामर्श बैठक में किसानों और एफपीओ से जुड़े सदस्यों से लिए सुझाव
दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं और दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पत्रकारों को हरियाणा सरकार पत्रकार पेंशन का लाभ प्रदान करें - धरणी
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कर्मचारी दक्षता मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया