Saturday, December 14, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विजहरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट प्रतिबंध 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया ये सेवाएं सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी, यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी कियाबीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई,रेखा शर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर ने सौंपा सर्टिफिकेटमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में किया क्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटनदहेज कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिकाराज्यसभा में आज भी जबर्दस्त हंगामा, सोमवार तक कार्यवाही स्थगितप्रयागराज पहुंचे PM मोदी, 5500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभसंविधान किसी पार्टी की देन नहीं, यह राष्ट्र बनाने का रोडमैप है', लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह
 
Haryana

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में किया क्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन

December 13, 2024 03:57 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में आयोजित क्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन में हस्तशिल्पियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई है, जिसके तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जा रही है। कारीगरों के कौशल को निखारने के लिए कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री के इसी विजन को आगे बढ़ा रही है और प्रदेश में शिल्पकारों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि क्राफ्ट रूट्स संस्था द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी ने हस्तशिल्पियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच प्रदान किया है। इस संस्था ने लगभग 75,000 युवाओं और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में निपुण किया है। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। यहाँ हर प्रांत, हर क्षेत्र और हर समुदाय की अपनी विशिष्ट कला और शिल्प परंपरा है। क्राफ्ट रूट्स संस्था ने इन सभी परंपराओं को एक छत के नीचे लाने का सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रदर्शनी का मंच नहीं है, बल्कि यह उन कारीगरों और शिल्पकारों के सम्मान का प्रतीक है, जो अपने जीवन के हर पल को शिल्प को समर्पित करते हैं।

उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता और संस्कृति के विकास में हस्तशिल्प और हथकरघा का महत्त्वपूर्ण योगदान है। इतिहास से पता चलता है कि भारत को सोने की चिड़िया बनाने में हस्तशिल्पियों और हथकरघा से जुड़े कागिरगरों का बड़ा योगदान रहा है। आज 21वीं सदी में भारत फिर दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है, जिसमें आप जैसे कुशल हाथों का बड़ा योगदान होगा।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 28 नवंबर, 2024 से चल रहे सरस और क्राफ्ट मेले में हस्तशिल्पियों और हथकरघा के कारीगरों को बड़ा मंच प्रदान हुआ है। इस मेले में देश- विदेश के हस्तशिल्पी आए हैं, जिन्होंने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है, जिसे देखकर लोगों को प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर क्राफ्ट रूट्स संस्था के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट प्रतिबंध 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया ये सेवाएं सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी, यह आदेश हरियाणा की गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किया
बीजेपी उम्मीदवार रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई,रेखा शर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर ने सौंपा सर्टिफिकेट
तीन नगर निगम, तीन नगर परिषद और इक्कीस नगर पालिकाओं के दो फरवरी को हो सकते हैं, चुनाव ! तेरह जनवरी को घोषणा संभव:सूत्र
उपायुक्त अंबाला की तरफ से उपायुक्त संगरूर को लिखा गया पत्र, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को ऊचित मेडिकल सहायता प्रदान करने का किया अनुरोध
अनिल विज ने "वन नेशन, वन इलेक्शन" के निर्णय का किया स्वागत प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना-प्रदेश में 45.90 मेगावाट क्षमता के 9,600 से अधिक रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए गए गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश, स्वच्छता मानकों के अनुरूप शहर में सफाई व्यवस्था की जाए सुनिश्चित मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और गुरुग्राम जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और कल्याण के लिए हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर देंगे – मुख्यमंत्री