Saturday, December 21, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा हुआ, अजित पवार के पास वित्त, CM फडणवीस के पास गृह विभागराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के शीतकालीन सत्र का सत्रावसान कियाकिसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए...', कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदीमेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है: कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदीमोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, मौके पर पहुंची NDRF की टीमएमडब्ल्यूबी की अंबाला जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजीव ऋषि, महसाचिव चंद्रमोहन बनाए गए5 बार के CM ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीनः दोनों बेटों ने मिलकर दी मुखाग्नि, चारों पोतों ने अंतिम रस्में निभाईं; समर्थकों ने फूल बरसाएमाननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ सुदेश धनखड़ स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने 2 बजे उनके निवास तेजा खेड़ा जाएंगे।
 
Haryana

किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

December 14, 2024 01:05 PM
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "किसानों और माननीय सुप्रीम कोर्ट की बातचीत चल रही है और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से कहा है कि कुछ समय के लिए किसानों को अपना आंदोलन स्थगित कर देना चाहिए और मेरी राय में किसानों को माननीय सुप्रीम कोर्ट की बात मान लेनी चाहिए"। वहीं, अनिल विज ने प्रियंका गांधी के एक बयान पर तलख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि "जो कांग्रेसी संविधान की लाल किताब लिए घूम रहे हैं वो इमरजेंसी के समय छलनी किए गए संविधान के खून का रंग है"।
 
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्न कि, दो बार के असफल प्रयास के बाद आज एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है, तो वहीं खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं, का उत्तर दे रहे थे। 
 
*संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी - विज*
 
प्रियंका गांधी के बयान कि, प्रधानमंत्री मोदी को संविधान समझ नहीं आया क्योंकि संविधान संघ की नियम पुस्तक नहीं है, पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि "कांग्रेस के लोग जो संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं वो लाल रंग की है। ये लाल रंग आपातकाल में जो संविधान क़ो छलनी किया गया था इस किताब पर उस खून का रंग है, संविधान की आत्मा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसमे धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द नहीं था। बाबा साहेब भी ये शब्द लिख सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं लिखा लेकिन उस वक्त की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के मूल भाव को बदल दिया और संविधान जख्मी हुआ है उस पर संविधान का खून लगा हुआ है"। 
 
*"अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है" - विज*
 
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आजकल तो सदन में ऐसा माहौल हो गया है कि टीवी भी उनका, दिखाने वाले भी उनके" पर विज ने कहा कि "टेलीविजन वही दिखाता है जो नजर आता है। अपनी नाकामयाबियों को दूसरों पर मढ़ना कांग्रेस के ब्लड कल्चर में है"।
 
*"कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है" - विज*
 
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब पेट्रोल 60 रुपए था और सिलेंडर 400 रुपए था तो बीजेपी वालों को महंगाई डायन लगती थी और आज पेट्रोल सौ रुपये लीटर और गैस सिलेंडर 1200 रुपए का मिल रहा तो इन्हें महंगाई महबूबा लगती" है, पर विज ने कहा कि उभरती हुई अर्थव्यवस्था में सभी चीजों के दाम बढ़ते हैं। एक आइटम से महंगाई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने बताया कि कमरेटिव स्टडी से पता चलता है कि महंगाई कितनी हुई है"।
 
*मोदी जी जो कर सकते हैं वो करते हैं - विज*
 
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार भी रोकना चाहिए के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि "चलो अच्छी बात है उद्धव ठाकरे जी को हिन्दुओं के दर्द की चिंता तो हुई। मोदी जी तो जो कर सकते हैं वो करते हैं और यहां भी जो किया जा सकेगा, वो भी प्रधानमंत्री करेंगे"।
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
एमडब्ल्यूबी की अंबाला जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजीव ऋषि, महसाचिव चंद्रमोहन बनाए गए
5 बार के CM ओपी चौटाला पंचतत्व में विलीनः दोनों बेटों ने मिलकर दी मुखाग्नि, चारों पोतों ने अंतिम रस्में निभाईं; समर्थकों ने फूल बरसाए
माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ सुदेश धनखड़ स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने 2 बजे उनके निवास तेजा खेड़ा जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक
पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर ट्वीट कर जताया शोक।
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर पुत्र अजय चौटाला और पोते दुष्यंत चौटाला मेदांता पहुंचे
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे - अनिल विज
हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला के निधन पर, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि
कल सुबह 8 से 2 बजे तक अंतिम दर्शन, 3 बजे होगा पूर्व सीएम ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार, तेजा खेड़ा फार्म में होगा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर जताया शोक, हरियाणा की राजनीति में ओमप्रकाश चौटाला का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा