योगासन एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा 16 और 17 मार्च को गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योग एजुकेशन एंड हेल्थ द्वारा चौथी वरिष्ठ पुरुष और महिला राज्य योगासन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का शुभारंभ गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योगा एजुकेशन एंड हेल्थ सेक्टर 23 के प्रिंसिपल डॉ. महेंद्र सिंह ने किया। पहले दिन के सुबह के सत्र में 18-28, 28-35, 35-45 और 45-55 आयु श्रेणियों के लिए रोमांचक गतिविधियां आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने पारंपरिक योगासन-एकल, कलात्मक योगासन-एकल योगासन-जोड़ी और कलात्मक योगासन-जोड़ी में भाग लिया। रविवार को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में योगासन एसोसिएशन चंडीगढ़ के सलाहकार डॉ. एमके विरमानी और विशिष्ट अतिथि के रूप में योगासन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमएस कंबोज मौजूद रहे । डॉ. वरमानी ने अपने जीवन के अनुभव इस दौरान साझा किए। साथ ही खिलाड़ियों को 29 से 31 मार्च तक डिंडीगुल, तमिलनाडु में आयोजित होने वाली चौथी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। पदक विजेता को एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमके वरमानी और डॉ. एमएस कंबोज ने प्राचार्य, डॉ. महेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित किया। योग शिक्षा एवं स्वास्थ्य महाविद्यालय, डॉ. आरपी ऐरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मीनाक्षी ठाकुर उपाध्यक्ष। इस अवसर पर मनीषा शर्मा, रोशन लाल, सुधा, जितेन्द्र भी मौजूद रहे।