चण्डीगढ़- पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम को कार्यक्रम को कर रहे हैं संबोधित
*पीएम मोदी का कार्यक्रम में संबोधन*
देश विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है - पीएम मोदी
हर कानून का व्यावहारिक पक्ष देखा गया पीएम मोदी
कानून लागू होने की सभी को शुभकामनाएं - पीएम मोदी
हर कानून का व्यावहारिक पक्ष देखा गया - पीएम मोदी
नए कानून बनाने की प्रक्रिया व्यापक रही - पीएम मोदी
पुराने कानून अंग्रेजो के राज से थे- पीएम मोदी
देश में अब अंग्रेजी के कानून से मुक्ति - पीएम मोदी
इनमें कानून के जानकारों की मेहनत जुड़ी है - पीएम मोदी
गुलामी की मानसिकता ने भारत के लोगों को प्रभावित किया - पीएम मोदी
नए कानून पर गहनता से मंथन किया गया - पीएम मोदी
देश के सभी कोर्ट का आभार प्रकट करता हूं - पीएम मोदी
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का विशेष आभार - पीएम मोदी
गरीब और कमजोर व्यक्ति कानून के नाम से डरता था - पीएम मोदी
*तीन नए अपराधी कानून को लागू करने की समीक्षा की*
यह कानून कैसे काम करते उनकी जानकारी देखें - पीएम मोदी
सभी देशवासियों को भारतीय न्याय नागरिक संहिता लागू होने की बधाई- पीएम मोदी
इस नियम को लेकर जनवरी 2020 में सुझाव मांगे थे - पीएम मोदी
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के सुझाव मांगे गए- पीएम मोदी
आजादी के साथ दशकों में न्याय व्यवस्था की चुनौतियों पर मंथन किया गया - पीएम मोदी
इस तरह के पहलुओं पर घंटो से मंथन हुआ तब हमारे सामने यह नए कानून आए- पीएम मोदी
मैं पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का धन्यवाद करता हूं - पीएम मोदी
यह बदलाव भारत की न्याय यात्रा में मिल का पत्थर साबित होंगे - पीएम मोदी
आजादी को लेकर देश में उत्साह और कई सपने थे - पीएम मोदी
अंग्रेजों के अत्याचार और उनके शोषण का जरिया यह कानून ही थे- पीएम मोदी
1857 के स्वाधीनता संग्राम ने अंग्रेज़ सरकार की जड़े दिला दी थी- पीएम मोदी
1860 में अंग्रेज आईपीसी लेकर आए थे इन कानून की सोच भारतीयों को गुलाम रखना था - पीएम मोदी
आजादी के बाद दशकों तक हमारे कानून इस मानसिकता के आसपास घूमते रहे - पीएम मोदी
अंग्रेजों के कानून में नागरिकों को गुलाम बनाने की मानसिकता थी- पीएम मोदी
आजाद देश में गुलामी की तरह बर्ताव करने वाले कानून को क्यों धोया जाए - पीएम मोदी
राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्रीय चिंतन जरूरी था - पीएम मोदी
हम हमेशा से सुनते आए हैं कि कानून की नजर में सब बराबर होते हैं - पीएम मोदी
गरीब और कमजोर व्यक्ति कानून के नाम से डरता है - पीएम मोदी
अब भारतीय न्याय संहिता समाज के इस मनोविज्ञान को बदलने का काम करेगी - पीएम मोदी
आप भारतीय न्याय संहिता समाज के इस मनोविज्ञान को बदलने का काम करेगी - पीएम मोदी
अब सबके साथ समान बर्ताव होता यही देश की जरूरत है - पीएम मोदी
चंडीगढ़ में दिखाएं लाइव डेमो को हर राज्य की पुलिस के सामने प्रसारित करना चाहिए - पीएम मोदी
पुलिस के काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की व्यवस्था बनाई है - पीएम मोदी
महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग चैप्टर बनाया गया है - पीएम मोदी
अब महिलाओं के खिलाफ रेप जैसी घटनाओं में 60 दिन में चार्ज फ्रेम होना जरूरी होगा - पीएम मोदी
पहले फिर करवाना कितना मुश्किल होता था लेकिन अब जीरो FIR को भी कानूनी बनाया गया है - पीएम मोदी
अब पुलिस किसी भी व्यक्ति को अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेंगी - पीएम मोदी
आप पीड़ित को FIR की कॉपी देना अनिवार्य होगा - पीएम मोदी
अब आरोपी को बिना सजा लंबे वक्त तक जेल में नहीं रखा जा सकता- पीएम मोदी
देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता- पीएम मोदी
अब देश के नागरिकों को जल्दी न्याय मिलेगा - पीएम मोदी
हर केस के लिए समय सीमा तय की गई है - पीएम मोदी
कम अंतराल में ही जो बदलाव हमें दिख रहे हैं वह उत्साह जनक है - पीएम मोदी
हमारे चंडीगढ़ में वाहन चोरी मामले में अदालत में 2 महीने 11 दिन में ही सजा सुना दी - पीएम मोदी
दिल्ली में भी एक केस में फिर होने के बाद सिर्फ 7 दिन में सजा सुना दी गई- पीएम मोदी
मैं चाहूंगा कि देश में इन फैसलों के बारे में ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो - पीएम मोदी
अब तारीख पर तारीख के दिन लग गए हैं - पीएम मोदी
हमने इन कानून को भारतीय बनाने के साथ-साथ आधुनिक बनाया है- पीएम मोदी
देश का कानून नागरिकों के लिए होता है- पीएम मोदी
पुरानी व्यवस्था में प्रक्रिया ही पनिशमेंट बन गया था - पीएम मोदी
हमने अंग्रेजी शासन के 1500 से ज्यादा पुराने कानूनों को खत्म किया- पीएम मोदी
अब सबको अपना नजरिया व्यापक बनाना चाहिए - पीएम मोदी
इन दिनों वक़्फ़ बोर्ड पर बने कानून पर बहस चल रही है - पीएम मोदी
हम उन कानून को भी उतना महत्व दें जो नागरिकों के गरिमा बढ़ाते हैं- पीएम मोदी
नारी शक्ति बंधन अधिनियम बड़े बदलाव की नींव रखने जा रहा है- पीएम मोदी
देश की ताकत उसके नागरिक होते हैं और कानून नागरिकों की ताकत होते हैं - पीएम मोदी
भारतीय न्याय संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो उसके लिए सभी को सहयोग करना होगा - पीएम मोदी