चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड, पंचकूला के ग्रुप सी और डी के सभी कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2014 से 2000 रुपये प्रतिमाह की अन्तरिम राहत प्रदान करने की घोषणा की है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर प्रतिमाह 1.50 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। इस अन्तरिम राहत का भुगतान जनवरी माह के वेतन के साथ किया जाएगा जोकि फरवरी, 2014 में मिलेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि 2000 रुपये प्रतिमाह की दर से यह अन्तरिम राहत विभिन्न विभागों में केवल नियमित आधार पर कार्यरत ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2014 से देय होगी। जनवरी, 2014 के वेतन के लिए इसका भुगतान फरवरी माह में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि, यह अन्तरिम राहत सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने की तिथि से बन्द हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि अन्तरिम राहत की राशि न तो ‘वेतन’, न ‘भत्ता’ और न ही ‘मजदूरी’ मानी जाएगी। इसलिए यह राशि किसी अन्य सेवा लाभ अर्थात मकान आवास भत्ता, पहाड़ी क्षेत्र क्षतिपूर्ति भत्ता, ओवरटाइम भत्ता, नकद क्षतिपूर्ति, लीव-इनकैशमेन्ट, वेतन निर्धारण, मंहगाई भत्ता, पेंशन या ग्रेच्यूटी इत्यादि की गणना हेतु मान्य नहीं होगी। कर्मचारी ग्रुप ए या बी श्रेणियों के किसी भी पद पर नियुक्ति और पदोन्नति पर अन्तरिम राहत लेने का हकदार नहीं होगा।