चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने आज प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता की दर पहली जनवरी, 2014 से वर्तमान 90 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की घोषणा की है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मंहगाई भत्ते के देने से राजकोष पर 531.60 करोड़ रुपये का वार्षिक खर्च पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 14 महीनों के लिए जनवरी, 2014 से फरवरी, 2015 तक वित्तीय देनदारी लगभग 620 करोड़ रुपये होगी।