अनूप कुमार सैनी(चरखी दादरी):स्थानीय बस स्टैंड स्थित बचपन प्ले स्कूल में आज कार्टून डे मनाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने छात्रों ने विभिन्न कार्टून पात्रों की पोशाकों को धारण किया तथा मनोरंजक प्रस्तुतिया दी। छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए अध्यापकों ने भी इसमें हिस्सा लिया तथा उन्होंने भी कार्टूनों की पोशाको को धारण किया।
बच्चों तथा अध्यापकों ने मिलकर कार्टून डे को न भूलने वाला दिन बना दिया। विशेष तौर पर विद्यार्थियों योमांशी, दीया, प्रणव, लक्ष्य राठी, अक्षिका, वरोनिका, मोहित, काव्या, सुर्दश, मानवी, प्रतूष, आध्या, साक्षी की प्रस्तुतियों को सराहा गया। स्कूल की प्राचार्या विभा जैन ने कहा कि हमें अपने जीवन में सदा हसते मुस्कराते रहना चाहिए। खुश रहना जीवन की एक ऐसी कला है जो कि हमें कई कठिनाईयों से उबार देती है। इस अवसर पर स्कूल परिसर को कार्टूनों क चरित्रो के अनुरूप ही सजाया गया। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।