कार्यक्रम का आयोजन जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ उप-प्रधान जसबीर सिंह ठोल, उप-प्रधान ओम प्रकाश माहोर,सचिव कुलबीर सिंह सैनी,कोमल शर्मा ज्वाइंट सेक्रेटरी, रविन्द्र सिंह कैशियर एवं पंचकूला बार के* *सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम जिला सैशन* *जज श्री वेदपाल सिरोही की अध्यक्षता में शामिल हुये*। *कार्यक्रम में मंच का संचालन सचिव कुलबीर सिंह सैनी ने किया। जिला बार एसोसिएशन* *पंचकूला के पूर्व प्रधान अजय चौधरी*, *पूर्व प्रधान जगपाल सिंह*, *पूर्व प्रधान अमित सिंगला* , *पूर्व प्रधान मनोज अरोड़ा, पूर्व प्रधान संदीप लौरा*, *पूर्व प्रधान ललित गुप्ता, पूर्व प्रधान उमेश कुमार* *माहोर , सुश्री कौशल्या शर्मा एडवोकेट ,श्री विजय वर्मा एडवोकेट,निश्चल* *भारद्वाज एडवोकेट सभी ने सैशन जज को पुष्पगुच्छा देकर सम्मानित किया,इसके उपरांत सैशन जज वेद पाल सिरोही ,जिला बार* *एसोसिएशन के प्रधान राकेश शर्मा एडवोकेट , मैडम कौशल्या शर्मा ,विजय कुमार वर्मा जी ने दीप प्रज्वलित किया । सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी की जीवनी पर सभी* *अधिवक्ताओं को अवगत कराया , श्री वी के वर्मा जी ने भगवान श्री परशुराम जी की शिक्षाओं का सारे समाज को* *अनुसरण करने का आह्वान किया। वरिष्ठ उप-प्रधान जसबीर सिंह ठोल ने भी भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव की सभी को हार्दिक बधाई एवं* *शुभकामनाएं प्रेषित की ,इसके उपरांत पूर्व उप -प्रधान मनोज गौड़ एडवोकेट ने भगवान श्री परशुराम को न्याय और धर्म का प्रतीक बताते हुए कहा की समाज के सभी वर्गों को भगवान श्री परशुराम की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए और समाज के सभी वर्गों को* *मिलजुलकर देश के सभी महापुरुषों की जन्मोत्सव और जयंती मनानी चाहिए इससे समाज में सामाजिक समरसता का भाव जायेगा । कार्यक्रम के अंत में जिला सैशन जज श्री वेद पाल सिरोही जी ने भी सभी अधिवक्ताओं को अपने उद्बबोधन में कहा की जिला बार एसोसिएशन पंचकूला बहुत ही अच्छा कार्य कर* रही , *बार सभी महापुरुषों के जन्मोत्सव और जयंती बहुत ही धूम धाम से मनायी जाती है इससे भाईचारा बढ़ता है* ।
*कार्यक्रम के अंत में लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया ,बार के सभी अधिवक्ताओं ने भगवान परशुराम जी के जयघोष लगाकर हर्षोल्लास से कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम में अशोक शर्मा एडवोकेट,अमित शर्मा एडवोकेट,राजेश कोल एडवोकेट, विशेष शर्मा एडवोकेट, मुकेश कुमार एडवोकेट, कुशाल चौधरी एडवोकेट,समिक्षा शर्मा एडवोकेट,अमित मोर एडवोकेट,अंकित मलिक एडवोकेट,मोनिका कपिल ,तारा जसिया एडवोकेट,सुमन खोखर एडवोकेट,सुषमा पुण्डीर एडवोकेट,निशा मलिक,रोनित सिंह ,रोमा कश्यप एडवोकेट,प्रीत मोहिन्द पाल सिंह एडवोकेट, अनिल चौधरी एडवोकेट,राजेश त्यागी एडवोकेट,मंजू राजपूत एडवोकेट,विजय शर्मा एडवोकेट,ओम बिड़ला पाषर्द वार्ड 1, विक्रांत शर्मा एडवोकेट,सूरज प्रकाश एडवोकेट, जितेंद्र शर्मा एडवोकेट एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे