Sunday, April 27, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने की मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणागुरुग्राम को जलभराव से मुक्त करना केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है— राव नरबीर सिंहपंचायती राज व्यवस्था को सक्षम व जन उत्तरदायी बनाने के लिए निरंतर किए जा रहे हैं सुधार— विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवारकेंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी ने दी बधाईशहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने किया बंधवाड़ी प्लांट का दौराउद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने फरुखनगर में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएंगी- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीशिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का किया अनावरण
Haryana

पंचायती राज व्यवस्था को सक्षम व जन उत्तरदायी बनाने के लिए निरंतर किए जा रहे हैं सुधार— विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

April 26, 2025 06:11 PM

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पंचायती राज व्यवस्था को और ज्यादा सक्षम, पारदर्शी और जन उत्तरदायी बनाने के लिए निरंतर सुधार किए जा रहे है। इसी कड़ी में 5000 से अधिक पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को 11 से 51 लाख रुपये व 5000 से कम परिवार पहचान पत्र जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को 05 से 31 लाख रुपये तक राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने गत दिनों पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर की थी।

 

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना के तहत उन ग्राम पंचायतों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, जल संरक्षण, महिला नेतृत्व, कृषि उत्पादकता, डिजिटल संपर्क और टिकाऊ बुनियादी ढांचे जैसे सामाजिक - आर्थिक मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी। इस योजना का उद्देश्य है कि पंचायतें न केवल योजनाओं को क्रियान्वित करें, बल्कि जनभागीदारी के साथ टिकाऊ समाधानों की मिसाल भी बनें।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पढ़ी -लिखी पंचायतों में इस बार युवाओं को भागीदारी बढ़ी है और बड़ी संख्या में पंच-सरपंच ब्लॉक समिति व जिला परिषद् के सदस्य व चेयरमैन चुनकर आए हैं। ये युवा जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को मूर्त रूप देने के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

 

श्रेणी 1-5000 से अधिक पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को 11 से 51 लाख रुपये तक की दी जाएगी पुरस्कार राशि

 

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार ग्राम पंचायतों को 2 श्रेणियों के तहत राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रेणी 1-5000 से अधिक पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में राज्य स्तर पर तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 51 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 31 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी प्रकार जिला स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 31 लाख रुपये और दूसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 21 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ब्लॉक स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 

श्रेणी 2-5000 से कम पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को 05 से 31 लाख रुपये तक की दी जाएगी पुरस्कार राशि

 

उन्होंने कहा कि श्रेणी 2- 5000 से कम पीपीपी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों में राज्य स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 31 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 21 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। जिला स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 21 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ब्लॉक स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह सभी राशि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने की मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा गुरुग्राम को जलभराव से मुक्त करना केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है— राव नरबीर सिंह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी ने दी बधाई शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने किया बंधवाड़ी प्लांट का दौरा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने फरुखनगर में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएंगी- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का किया अनावरण पहाड़ी वन क्षेत्र में अधिक से अधिक चैक डैम बनाएं : मुख्यमंत्री सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा आएंगे भिवानी डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर होंगे शामिल कैबिनेट मंत्री डीएससी यूथ ब्रिगेड हरियाणा कर रही है कार्यक्रम का आयोजन गांव पालुवास के कबीर चौक पर होगा कार्यक्रम का आयोजन
अगले 5 साल में पंजाब में 9000 नई सहकारी समितियां व हरियणा में 2500 नई सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा, ताकि सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाया जा सके: केंद्रीय राज्यमन्त्री कृष्णपाल गुर्जर