हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में फर्रुखनगर क्षेत्र में विकास कार्यों को नए आयाम दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थित को देखते हुए यह इलाका आने वाले समय में गुरुग्राम में निवेशकों की प्राथमिकता रहेगा। जिससे यहां रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन होगा। उद्यम स्थापित करने के लिए आगे आएं युवाशक्ति, सरकार की ओर से हर संभव मदद देने दी जाएगी।
कैबिनेट मंत्री शनिवार को गुरुग्राम के फर्रुखनगर में भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2029 तक फर्रुखनगर कस्बे की आबादी करीब 3 लाख के पास पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई आबादी अपने साथ समस्याएं भी लेकर आती है ऐसे में सरकार का प्रयास रहेगा कि आने वाले 5 सालों में क्षेत्र के विकास को लेकर आमजन कि जो भी मांगे हैं। उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। साथ ही बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए नई विकास परियोजनाएं भी क्षेत्र को समर्पित की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में रोजगार की कमी नही है। बशर्ते आप में काम करने की इच्छशक्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से एक बड़ी आबादी गुरुग्राम में विभिन्न रोजगार के माध्यम से अपना जीवनयापन कर रही है। ऐसे में हमारे स्थानीय युवकों को भी आगे आकर छोटे स्टार्टअप लगाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री होने के नाते उनका प्रयास रहेगा कि वे ऐसे युवकों की हर संभव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस पहल को बढ़ावा देने के लिए एक सरल व पारदर्शी सिस्टम खड़ा किया है। जिसमें उद्यम स्थापित करने वालों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 15 दिन में सभी प्रकार की मंजूरी दी जा रही है।
राव नरबीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में डाबोधा मोड़ से सुल्तानपुर तक सड़क मार्ग के लिए 6 करोड़ 52 लाख राशि मंजूर की गई है। वहीं सीवर, सड़क व लाइट से जुड़ी अन्य विकास परियोजनाएं भी पाइपलाइन में है। इस दौरान उन्होंने आमजन से प्रदूषण व पॉलीथिन मुक्त अभियान में सहभागी बनने का आह्वान भी किया।