हरियाणा के श्रम, परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने आज विधानसभा में हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन ऑफट्रैवल एजेंट बिल, 2025 पर चर्चा के दौरान कहा कि इस विधेयक को लाना बेहद जरूरी है ताकि अवैध प्रवास पर नियंत्रण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जब वे गृह मंत्री थे, तब भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में एकसमिति गठित की गई थी, जिसने 600 कबूतरबाजों को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक सिबास कबिराज की अध्यक्षता में दूसरी समिति बनाई गई, जिसमे 750 कबूतरबाजों को पकड़ा था। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंट्स के लिए कोई नियम-कानून नहीं होने के कारण कोई भी व्यक्ति यह काम शुरू कर देता है। हरियाणा के बहुत से युवा डंकी रूट से विदेश जाते हैं, जिसमें वे समुद्र या जंगलों के रास्तों से होकर गुजरते हैं। इस अवैध प्रवास को रोकने के लिए यह कानून बनाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह का कानून बनाया गया था, लेकिन उस पर कुछ आपत्तियां उठी थीं, जिन्हें दूर कर मुख्यमंत्री के प्रयासों से यह विधेयक दोबारा सदन में प्रस्तुत किया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने हाल के एक घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे कुछ व्यक्तियों को वापस भेजा है, जो एक अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हम हरियाणा के लोगों का भला चाहते हैं,तो इस बिल को हमें सर्वसम्मति से पास करना चाहिए।