हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सभी विधायकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप की स्थापना के लिए हलके के किसानों को ई-भूमि पोर्टल पर भूमि की उचित दर मांगने या फिर लैंड पूलिंग या पार्टनर्शिप के तहत ऑफर देने के लिए प्रेरित करें। इनकी स्थापना के लिए सरकार द्वारा किसानों को लैंड पूलिंग पॉलिसी और लैंड पार्टनशिप पॉलिसी के विकल्प भी दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा आईएमटी की स्थापना के सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित किए जाएंगे और इनके लिए ई-भूमि पोर्टल पर वर्ष 2025-26 की शुरुआत में ही भूमि की मांग दर्ज कर दी जाएगी। ये औद्योगिक मॉडल टाउनशिप किस-किस हलके में बनेंगी, इसका निर्णय भूमि उपलब्ध होने के बाद ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जहां भी समुचित जमीन मिलेगी, वहीं-वहीं आईएमटी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कांग्रेस की तरह जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं करती बल्कि लैंड पूलिंग के जरिये किसानों से भूमि ली जाती है।
श्री नायब सिंह सैनी ने सदन को आश्वाशन देते हुए कहा कि ऐसे 10 नए औद्योगिक शहर बनाकर युवाओं को रोजगार के लाखों नए अवसर बनाने के हमारे संकल्प को पूरा करने में वर्तमान सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।