Tuesday, April 01, 2025
Follow us on
BREAKING NEWS
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल राज्यों के साथ समन्वय बनाकर केंद्रीय परियोजनाओं को चढ़ा रहे हैं सिरेयुवा पीढ़ी जितना संस्कारवान होगी, उतना देश करेगा तरक्की— पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्माकेन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में किया महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पणहरियाणा के मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रे के दूसरे दिन परिवार सहित माता के दरबार में पूजा अर्चना कर महामायी का लिया आशीर्वाद सोनीपत हाफ मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्माIPL: मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसलाचैत्र नवरात्र से पहले वैष्णो देवी जाने के लिए कटरा में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने किया स्वागत
 
Haryana

गैर कानूनी तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई - मुख्यमंत्री

March 26, 2025 09:57 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गैर कानूनी तरीकों के माध्यम से युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है।  अब तक  127 मामले दर्ज कर  102 एजेंटों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। आठ ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार भी किया गया है ।

 

मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान लाये गए हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि ट्रेवल एजेंटों की पारदर्शिता, उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने और उनकी अवैध गतिविधियों की जांच और उन पर अंकुश लगाने सहित युवाओं को उनके शोषण से बचाने के लिए यह विधेयक लाया गया है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में पारित होने वाले इस विधेयक को लेकर विपक्ष की क्या  मंशा है इस बारे में  तो उन्हें पता नहीं, लेकिन प्रदेश सरकार की मंशा स्पष्ट है कि युवाओं को गलत तरीके से विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण विधेयक का विषय युवाओं से जुड़ा हुआ है । उन्होंने बताया कि सदन में पहले भी यह विधेयक लाया गया था परंतु तीन नए कानून आने के बाद कुछ धाराओं में परिवर्तन हुआ है, इसलिए एक बार फिर से विधानसभा में इस विधेयक को लाया गया है ताकि विधेयक में कड़े प्रावधान सुनिश्चित कर युवाओं को शोषण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि विदेश जाने के लिए युवा अपनी जमीन तक बेच देते थे और असुरक्षित तरीके से उन्हें विदेश भेजने का काम किया जाता था।  इस विधेयक के कानून बनाने के बाद ऐसी गैर कानूनी प्रथा पर अंकुश लगाने में सरकार को कामयाबी मिलेगी।  

 

मुख्यमंत्री ने सदन को अवगत कराया कि इस विधेयक में मानव तस्करी को लेकर भी प्रावधान किया गया है।  अगर कोई मानव तस्करी करने में संलिप्त पाया जाता है तो दोषी को 7 से 10 वर्ष के कारावास की सजा का प्रावधान भी शामिल है।  

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विदेशी सहयोग विभाग का गठन किया गया है जिसके माध्यम से युवाओं को व्यापार, नौकरी या शिक्षा के लिए विदेश में सुरक्षित भेजने का काम किया जाएगा।  इस विधेयक को लाने का उद्देश्य सभी ट्रैवल एजेंट्स का  पंजीकरण करवाना है ताकि सभी एजेंट  नए कानून के नियमों के तहत ही युवाओं को बाहर भेजने का काम करें और सरकार के पास भी सही जानकारी उपलब्ध हो सके।  

 

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान वहां फंसे 23000 युवाओं को सुरक्षित भारत लाने का काम किया। 

Have something to say? Post your comment
More Haryana News
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल राज्यों के साथ समन्वय बनाकर केंद्रीय परियोजनाओं को चढ़ा रहे हैं सिरे
युवा पीढ़ी जितना संस्कारवान होगी, उतना देश करेगा तरक्की— पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में किया महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रे के दूसरे दिन परिवार सहित माता के दरबार में पूजा अर्चना कर महामायी का लिया आशीर्वाद
सोनीपत हाफ मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
यह धाकड़ हरियाणा का धाकड़ बजट - मुख्यमंत्री होलसेल प्राइस इंडेक्स' के हिसाब से गणना की जाये तो प्रदेश का 2025 -26 का बजट प्रस्ताव विपक्ष की तुलना में 1,26,399 करोड़ रुपये अधिक - मुख्यमंत्री आईएमटी की स्थापना के लिए किसानों को भूमि की उचित दर मांगने के लिए प्रेरित करें विधायक - श्री नायब सिंह सैनी बजट 2025-26 में की गई सभी घोषणाएं 2,05,017 करोड़ रुपये की प्रस्तावित धनराशि से होंगी क्रियान्वित - मुख्यमंत्री
पंजाब में नशा करने वालों की गिनती करने से नशा करना नहीं छूट सकता - अनिल विज